Air India News: भारतीय विमानों में बम होने की धमकी का दौर लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा है. गुरुवार को भी कई भारतीय विमानों में बम होने की धमकी दी गई है, जिससे हड़कंप मचा रहा है. इस बीच मुंबई से लंदन गई एअर इंडिया की एक फ्लाइट ने हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) पर लैंड करने के बजाय एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी सिग्नल दिया है. एअर इंडिया फ्लाइट नंबर AI129 7700 ने लंदन में लैंडिंग से एक घंटा पहले इमरजेंसी सिग्नल भेजा, जिससे हड़कंप मच गया. फ्लाइट इसके बाद बहुत देर तक पूर्वी इंग्लैंड के ऊपर हवा में ही चक्कर लगाती रही. हीथ्रो एयरपोर्ट समेत लंदन और आसपास के सभी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल घोषित कर दिया गया. बाद में फ्लाइट ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. इससे पहले दिन में विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की मुंबई से फ्रैंकफर्ट फ्लाइट नंबर UK028 में भी बम होने की धमकी मिली थी. इसके अलावा भी विस्तारा की एक अन्य फ्लाइट और Indigo की दो फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है. सोमवार से गुरुवार शाम तक कुल 20 फ्लाइट में बम होने की झूठी खबरों से उड़ान प्रभावित हो चुकी है.

फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट ने दी इमरजेंसी अलर्ट की जानकारी

विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट फ्लाइटरडार24 (FlightRadar24) ने एअर इंडिया विमान के इमरजेंसी सिग्नल भेजने की जानकारी साझा की है. वेबसाइट ने बताया कि मुंबई से सुबह 7.05 बजे उड़ान भरने वाले एअर इंडिया बोइंग 777 फ्लाइट AI129 ने Squawking 7700 सिग्नल भेजा है, जो जनरल इमरजेंसी ट्रांसपोंडर कोड है. इस फ्लाइट को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर दोपहर 12.05 बजे (ब्रिटिश टाइम) लैंड करना था. बाद में फ्लाइट ने सुरक्षित तरीके से हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड कर लिया है.

चार दिन में 20 भारतीय विमानों में बम की झूठी खबर

भारतीय विमानों में बम होने की झूठी धमकी का दौर सोमवार से शुरू हुआ था और गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी यह जारी रहा है. इस दौरान करीब 20 विमान इस धमकी का शिकार हो चुके हैं. गुरुवार को भी एअर इंडिया मुंबई-लंदन फ्लाइट के अलावा विस्तारा एयरलाइंस की फ्रैंकफर्ट-मुंबई फ्लाइट और तीन अन्य फ्लाइट में इस तरह की धमकी मिली है. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में 147 यात्री थे. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही इस विमान से यात्रियों को नीचे उतारा गया और इसे सीधे आइसोलेशन-बे में ले जाकर उसकी गहन चेकिंग की गई है. विस्तारा एयरलाइंस ने भी इसकी पुष्टि की है.

क्या होता है Squawking Code

एअर इंडिया की फ्लाइट ने इमरजेंसी के लिए जो Squawking 7700 Code भेजा था, उसका इस्तेमाल अमूमन एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा किया जाता है. स्क्वाक कोड के जरिये ही ATC उड़ते हुए विमानों की पहचान करती है. इसके लिए 0000 से 7777 तक कोड का इस्तेमाल होता है. हालांकि इन्हीं के बीच में कुछ खास अंक इमरजेंसी सिचुएशन की पहचान के लिए छोड़े गए हैं. इन्हीं में से एक स्क्वॉक 7700 कोड भी है, जिसका इस्तेमाल खास परिस्थिति में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए किया जाता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
air india mumbai london flight emergency alert emergency landing protocol at Heathrow Airport air india news
Short Title
लंदन में मुंबई से गई Air India फ्लाइट, बम की धमकी नहीं इस खतरे के कारण अटकी लैंड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Date updated
Date published
Home Title

आसमान में अटकी रही Air India की मुंबई-लंदन फ्लाइट, इस कारण मचा रहा हड़कंप

Word Count
534
Author Type
Author