डीएनए हिंदी: दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके चलते उसकी आपातकालीन लैंडिंग रूस के एक ग्रामीण इलाके में करानी पड़ी थी. कल की लैंड हुई फ्लाइट अभी तक अमेरिका के लिए टेकऑफ नहीं कर पाई है. Air India की फ्लाइट में सवार 230 यात्री रूस में एक कमरे में बिना खाने की किल्लतों के बीच समय काटने के मजबूर हैं.

फ्लाइट में सवार 230 यात्रियों में बुजुर्ग भी शामिल हैं जो कि बिना अपनी दवाइयों के संघर्ष कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 230 यात्रियों को ग्रामीण इलाके में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. यहां एक-एक कमरे में 20-20 लोग जमीन पर ही लेटे हुए हैं और किसी तरह अपना समय काट रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि 18 घंटे होने के बाद भी विमान अभी तक नहीं उड़ा है. उन्होंने कहा है कि इस बात की अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. 

यह भी पढ़ें- नई संसद में अखंड भारत के नक्शे से बढ़ रहा है बवाल, पाक और नेपाल के बाद अब भड़का बांग्लादेश

भेजी गई है नई वैकल्पिक फ्लाइट

यात्रियों के जारी संघर्ष के बीच एयर इंडिया ने बयान जारी किया है और कहा है कि  वैकल्पिक फ्लाइट को रूस रवाना किया जा रहा है. इस विमान में उन सभी फंसे हुए यात्रियों को सवार किया जाएगा और फिर उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को भेजा जाएगा. इस फ्लाइट में खाने की चीजें होंगी और अन्य जरूरी चीजें भी दी जाएंगी.Air India Flight Emergency Landing

अमेरिका ने जारी किया बयान

 बता दें कि इस फ्लाइट में अमेरिकी यात्रियों की संख्या ज्यादा है. इस फ्लाइट को लेकर अमेरिका का बयान आया है. अमेरिका ने कहा है कि उसकी हालात पर नजर है. इस मामले मेंअमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, "हमें पता चला है कि अमेरिका आ रहे विमान की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. अभी हम यह नहीं बता सकते कि उस विमान में कितने अमेरिकी नागरिक सवार थे."

यह भी पढ़ें- स्कूल के उद्घाटन में मनीष सिसोदिया को याद करके रो पड़े अरविंद केजरीवाल, वायरल हो रहा है वीडियो

मंगलवार को हुई थी आपात लैंडिंग

बता दें कि इस फ्लाइट में कुल 232 लोग सवार हैं. यह प्लेन दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से मंगलवार को सुबह 4 बजे यह विमान रवाना हुआ था लेकिन बीच रास्ते में विमान के एक इंजन में तकनीकी खामी आ गई थी. ऐसे में प्लेन की आपात लैंडिंग कराई गई थी. ऐसे में यात्रियों क किसी होटल के बजाए एक स्कूल में ठहरा दिया गया है जहां जमीन में गद्दे डाल कर लेटने को मजबूर हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
air india flight emergency landing russia 230 passenger trouble without food water and medicines
Short Title
खाने-पीने की किल्लत के बीच रुस में बुरे फंसे 230 यात्री
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
air india flight emergency landing russia 230 passenger trouble without food water and medicines
Caption

Air India Flight Emergency Landing

Date updated
Date published
Home Title

खाने-पीने की किल्लत के बीच रुस में फंसे 230 यात्री, तकनीकी खराबी के चलते हुई थी प्लेन की एमरजेंसी लैंडिंग