Air India Flight Emergency Landing: दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरते ही शुक्रवार शाम को एअर इंडिया (Air India) के एक विमान में अचानक आग की चेतावनी देने वाले उपकरण बजने से हड़कंप मच गया. एअर इंडिया फ्लाइट नंबर AI-807 को तत्काल पायलट ने वापस दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) की तरफ मोड़ दिया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी है. जांच के दौरान विमान में हल्की आग लगने की बात सामने आई है. विमान में 175 पैसेंजर सवार थे. विमान के पैसेंजर्स को बाद में एक अन्य विमान से बेंगलुरु रवाना किया गया है.

क्या बताया है एयरपोर्ट अधिकारियों ने

ANI ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के अधिकारियों के हवाले से इस घटना की पुष्टि की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार शाम को एअर इंडिया फ्लाइट नंबर AI-807 ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से शाम 5.52 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने से पहले विमान का पूरी तरह सिक्योरिटी और तकनीकी चेकअप किया गया था. चेकअप में विमान में कोई खराबी नहीं निकली थी. विमान ने शुक्रवार शाम को 175 पैसेंजर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी. उड़ान भरते ही पायलट के पास लगे फायर सिग्नल्स चेतावनी देने लगे. पायलट ने विमान को मोड़ते हुए इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी.

एयरपोर्ट पर घोषित किया गया था फुल इमरजेंसी प्रोटोकॉल

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की इजाजत दे दी. साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC ने फुल इमरजेंसी प्रोटोकॉल घोषित कर दिया. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि विमान में आग की सूचना मिलते ही तीन फायर टेंडर स्पॉट पर रवाना कर दिए गए थे. उन्होंने कहा,'हमें शाम 6.15 बजे IG एयरपोर्ट से सूचना मिली. हमने तत्काल तीन फायर टेंडर रवाना कर दिए.' इमरजेंसी प्रोटोकॉल के बीच पायलट ने शाम 6.38 बजे विमान को दोबारा दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया है.

एयरकंडीशनिंग यूनिट में लगी थी आग

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के तत्काल बाद उसमें सवाल 175 यात्रियों को नीचे उतारकर मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया. इसके बाद फिर से विमान की पूरी जांच की गई. इस जांच में विमान की एयरकंडीशनिंग यूनिट में हल्की आग लगने की बात सामने आई है. विमान की पूरी जांच के आदेश दिए गए हैं.

DGCA को दी गई है घटना की जानकारी

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है. DGCA की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि उसकी तरफ से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाएगी. विमान का सेफ्टी ऑडिट भी कराया जा सकता है. 

(With ANI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Air India flight emergency landing at delhi airport after aircraft air conditioning unit got fire delhi news
Short Title
Air India Flight में दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ते ही लगी आग? 175 पैसेंजर के साथ की E
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Date updated
Date published
Home Title

Air India Flight में दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ते ही लगी आग? 175 पैसेंजर के साथ की Emergency Landing

Word Count
477
Author Type
Author