Air India Emergency Landing: एअर इंडिया की दिल्ली आ रही फ्लाइट के यात्री 80 घंटे से थाईलैंड की टूरिस्ट सिटी फुकेट में एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. सोशल मीडिया पर इन यात्रियों ने अपनी व्यथा बताई है, जिसके बाद हंगामा मच गया है. दरअसल एअर इंडिया के इस विमान को फुकेट से दिल्ली आना था, लेकिन टेक्नीकल फॉल्ट के कारण पहले विमान कई घंटे देरी से उड़ा. फिर करीब ढाई घंटे तक उड़ान भरने के बाद विमान को दोबारा टेक्नीकल फॉल्ट होने के चलते फुकेट एयरपोर्ट ही लौटकर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसके बाद दूसरे विमान का इंतजाम करने के बजाय एअर इंडिया प्रबंधन पिछले 80 घंटे से उसी विमान को ठीक करने में जुटा हुआ है, जिसके चलते ये यात्री वहीं एयरपोर्ट पर फंस गए हैं. हालांकि एअर इंडिया ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन एयरलाइंस के सूत्रों ने कहा है कि फुकेट में सभी पैसेंजर्स के ठहरने का इंतजाम किया गया है और उनका टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा.

16 नवंबर को दिल्ली के लिए भरनी थी उड़ान
फुकेट से 100 यात्रियों को लेकर एअर इंडिया के विमान को दिल्ली के लिए 16 नवंबर को उड़ान भरनी थी. NDTV की रिपोर्ट में यात्रियों के हवाले से कहा गया है कि उड़ान से ठीक पहले विमान में टेक्नीकल फॉल्ट की जानकारी दी गई. विमान के तय समय से 6 घंटे देरी से उड़ने की जानकारी एयरलाइंस प्रतिनिधि ने दी. एयरपोर्ट पहुंच चुके यात्री घंटों तक वहीं इंतजार करते रहे. इसके बाद उन्हें विमान में बैठाया गया और करीब एक घंटे बाद उन्हें फिर से नीचे उतारकर फ्लाइट कैंसिल कर दी गई.

घंटों बाद फिर भरी उड़ान, लेकिन करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
यात्रियों का आरोप है कि कई घंटे बाद 17 नवंबर को उन्हें फिर से विमान में सवार होने के लिए कहा गया. विमान में पहुंचने पर जब यात्रियों ने पूछा तो बताया गया कि यह वही विमान है, लेकिन अब टेक्नीकल फॉल्ट ठीक हो चुका है. इसके बाद विमान ने उड़ान भरी, लेकिन करीब ढाई घंटे उड़ने के बाद विमान को फिर से फुकेट एयरपोर्ट पर ही लौटकर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यात्रियों ने शोर मचाया तो उन्हें बताया गया कि विमान में फिर से टेक्नीकल फॉल्ट आ गया है. विमानों को ट्रैक करने वाली ऐप Flightradar पर भी विमान के दोबारा फुकेट लौटने से पहले करीब 2 घंटे तक उड़ान भरने की जानकारी दिख रही है.

17 नवंबर से एयरपोर्ट पर ही बैठे हैं यात्री
सोशल मीडिया पोस्ट्स में यात्रियों ने आरोप लगाया है कि 17 नवंबर को एयरपोर्ट पर वापस लौटने के बाद से वे लोग वहीं पर फंसे हुए हैं. करीब दो दिन बीतने के बावजूद एयरलाइन रिप्रजेंटेटिव्स सही जवाब नहीं दे रहे हैं. यह भी नहीं बताया जा रहा है कि कब तक हमें यहां फंसे रहना होगा.

अलग-अलग विमान से लाए जा रहे हैं यात्री
रिपोर्ट में एअर इंडिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 16 नवंबर को विमान टेक्नीकल फॉल्ट के कारण नहीं बल्कि ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस के कारण उड़ान नहीं भर सका था. इसके बाद 17 नवंबर को विमान के उड़ान भरने पर टेक्नीकल फॉल्ट सामने आया, जिसके चलते हमने इमरजेंसी लैंडिंग का विकल्प चुना था. सभ यात्रियों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है और उन्हें पूरा किराया वापस किया जा रहा है. अब तक बहुत सारे यात्री फुकेट से विभिन्न फ्लाइट्स के जरिये दिल्ली लाए जा चुके हैं और वहां केवल 40 यात्री बचे हुए हैं, जिन्हें मंगलवार शाम को वापस दिल्ली लाया जाएगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
air india emergency landing Air India Phuket delhi flight passengers stuck in thailand for 80 hours due to technical faults read air india news
Short Title
Air India Emergency Landing: ढाई घंटे उड़ता रहा विमान, वापस उसी एयरपोर्ट पर हुई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Date updated
Date published
Home Title

ढाई घंटे उड़ा विमान, फिर उसी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, अब 80 घंटे से फंसे हैं भारतीय पैसेंजर

Word Count
611
Author Type
Author