Lucknow News: एअर इंडिया की दिल्ली से लखनऊ जा रही फ्लाइट में शुक्रवार को एक यात्री की अचानक बैठे-बैठे मौत हो गई. एअर इंडिया फ्लाइट AI2845 में यात्री की मौत की जानकारी उस समय मिली, जब फ्लाइट ने शुक्रवार सुबह 8.10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport Lucknow) पर लैंड किया. फ्लाइट में बेहोश यात्री को लैंड करने के तत्काल बाद एयरपोर्ट हॉस्पिटल में लाया गया, जहां से उसे जीवनरक्षक उपकरणों के साथ हायर सेंटर भेजा गया. हायर सेंटर में डॉक्टरों ने यात्री की पहले ही मौत हो जाने की घोषणा कर दी. मृत यात्री की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी आसिफ दौला अंसारी (52 वर्ष) के तौर पर हुई है. यात्री की मौत होने के कारण का शुक्रवार देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका था. लखनऊ पुलिस यात्री के परिवार का इंतजार कर रही है, जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराकर मौत का कारण पता किए जाने की संभावना है.
लैंडिंग से पहले फूड वेस्ट हटाते समय मिली जानकारी
फ्लाइट में आसिफ के बेहोश होने की जानकारी उस समय मिली, जब लखनऊ में लैंड होने से पहले एक फ्लाइट अटेंडेंट उनके पास पहुंची. फ्लाइट अटेंडेंट उनकी फूड ट्रे और ड्रिंक्स को साफ करना चाहती थी, लेकिन आसिफ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. आंख बंद करके बैठे रहे आसिफ में कोई हरकत नहीं देखकर यात्रियों मे शामिल एक डॉक्टर ने उनकी नब्ज चेक की, लेकिन उनकी धड़कन नहीं चल रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक यात्री ने बताया कि आसिफ ने ना अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और ना ही खाना छुआ था. इससे माना जा रहा है कि उनकी मौत फ्लाइट लैंडिंग से पहले सीटबेल्ट बांधने के बाद ही हो गई थी.
एयरपोर्ट पर दी गई मेडिकल ऐड, फिर भेजा गया हॉस्पिटल
फ्लाइट के एयरपोर्ट पर लैंड करते ही आसिफ को मेडिकल टीम ने फर्स्ट ऐड दी. इसके बावजूद शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर उन्हें तत्काल एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली एंबुलेंस के जरिये अस्पताल भेजा गया, जहां अथॉरिटीज ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी. CCSI एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने आसिफ की मौत की पुष्टि करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Air India की Delhi-Lucknow फ्लाइट में पैसेंजर की बैठे-बैठे अचानक मौत, डॉक्टर भी रह गए हैरान