Air India News: यदि आप एक शहर से दूसरे शहर जा रहे हों और करीब 8-10 घंटे सफर करने के बाद आप वापस उसी शहर में पहुंच जाएं तो आपको कैसा लगेगा? निश्चित तौर पर आप टॉर्चर जैसा महसूस करेंगे. ऐसी ही प्रताड़ना से एअर इंडिया (Air India) की उस फ्लाइट के पैसेंजर्स को गुजरना पड़ा है, जो अमेरिका के शिकागो शहर से दिल्ली आने के लिए फ्लाइट में बैठे थे. एअर इंडिया की शिकागो-दिल्ली फ्लाइट गुरुवार को करीब 10 घंटे तक उड़ान भरने के बाद वापस शिकागो शहर ही लौट आई. एयरलाइंस ने इस असुविधा के लिए माफी मांगते हुए फ्लाइट में टेक्नीकल इश्यू होने को उसके वापस लौटने का कारण बताया है. हालांकि न्यूज एजेंसी PTI ने एयरलाइंस सूत्र के हवाले से कहा है कि विमान को उसकी टॉयलेट सीट्स जाम हो जाने के कारण वापस लौटना पड़ा है. एयरलाइंस ने फ्लाइट वापस लौटने पर टिकट कैंसिल कराने वाले सभी यात्रियों को पूरा रिफंड देने का दावा किया है.
10 में से एक ही टॉयलेट कर रहा था काम
एअर इंडिया का बोइंग 777-337 ER विमान ने अमेरिका के शिकागो शहर के ORD एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के लिए उड़ान भरी थी. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्लाइट आधे रास्ते तक उड़ान भरने के बाद वापस शिकागो एयरपोर्ट लौट आई. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24.com के डाटा के हिसाब से उड़ान भरने के बाद दोबारा लैंडिंग करने तक विमान करीब 10 घंटे तक हवा में रहा है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बोइंग विमान में 340 सीट हैं, जिन्हें फर्स्ट क्लास, बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास में बांटा गया है. विमान में 340 पैसेंजर्स के लिए 10 टॉयलेट बने हुए हैं, जिनमें से 2 फर्स्ट क्लास के पैसेंजर्स के लिए हैं. सूत्रों का कहना है कि विमान के 9 टॉयलेट रास्ते में ही जाम हो गए और केवल 1 टॉयलेट ही पैसेंजर्स के लिए काम कर रहा था. इसी कारण विमान के पायलट ने उसे वापस शिकागो एयरपोर्ट पर ले जाने का फैसला लिया.
एअर इंडिया ने बताया टेक्नीकल इश्यू
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने फ्लाइट नंबर AI126 के वापस लौटने का कारण टेक्नीकल इश्यू बताया है. प्रवक्ता ने कहा,'6 मार्च को एअर इंडिया शिकागो-दिल्ली फ्लाइट AI126 टेक्नीकल इश्यू के कारण वापस शिकागो लौट गई है. शिकागो में लैंडिंग के बाद सभी पैसेंजर्स और क्रू को सामान्य तरीके से फ्लाइट से उतारा गया है और उनकी असुविधा को कम से कम करने के लिए उनके रहने की व्यवस्था की गई है. इन पैसेंजर्स को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए अल्टरनेटिव इंतजाम किए जा रहे हैं.' प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जिन यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराया है, उन्हें पूरा रिफंड दिया जा रहा है. साथ ही जिन यात्रियों ने अपनी फ्लाइट रिशेड्यूल कराई है, उन्हें भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के यह ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है.
पिछले साल भी शारजाह से जाने वाली फ्लाइट लटकी रही थी आसमान में
एअर इंडिया की पिछले साल भी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली फ्लाइट दो घंटे तक हवा में लटकी रही थी. उस विमान के लैंडिंग गियर का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था. इसके चलत विमान सामान्य लैंडिंग हीं कर सकता था. करीब 140 यात्री लेकर उड़ान भर रहे विमान की बाद में रेस्क्यू टीमों की मौजूदगी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

शिकागो से दिल्ली तक 10 घंटे उड़ी, फिर रास्ते से ही वापस लौटी Air India फ्लाइट, कारण कर देगा हैरान