डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पुरुषों को रिलेशनशिप पर काम की एक सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अपनी पत्नी पर गुस्सा निकालने या उस पर कटाक्ष करने में कोई मर्दानगी नहीं है, बल्कि उसका गुस्सा बर्दाश्त करने में मर्दानगी है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'पुरुषों को अपनी पत्नियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए. मैंने यह कई बार कहा है. इससे कई लोग परेशान हैं. कुरान यह नहीं कहता है कि आपकी पत्नी को आपके कपड़े धोने चाहिए या आपके लिए खाना बनाना चाहिए या आपके सिर की मालिश करनी चाहिए. वास्तव में, यह कहता है कि पति को अपनी पत्नी की कमाई पर कोई अधिकार नहीं है लेकिन, पत्नी को पति की कमाई पर अधिकार है क्योंकि उसे घर चलाना है.'

इसे भी पढ़ें- INDIA Alliance: बढ़ती ही जा रही इंडिया गठबंधन में दरार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अखिलेश का तंज   

'पैगंबर ने कब महिला के साथ की बदसलूकी'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'कई लोग खाना न बनाने के लिए अपनी पत्नियों की आलोचना करते हैं या उनके खाना पकाने में खामियां निकालते हैं. मेरे भाइयों, यह इस्लाम है. यह कहीं भी लिखा हुआ नहीं है. फिर ऐसे लोग भी हैं जो अपनी पत्नियों के प्रति क्रूर हैं, जो उन्हें मारते हैं. यदि आप पैगंबर के सच्चे अनुयायी हैं तो मुझे बताएं कि उन्होंने कब किसी महिला के साथ ऐसा किया.'

यह भी पढ़ें: आडवाणी को भारत रत्न देने पर मौलाना तौकीर रजा की धमकी, 'जंग हो जाएगी'

'बेवजह पत्नी पर गुस्सा निकालना मर्दानगी नहीं'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'बेवजह अपनी पत्नी पर गुस्सा निकालने या उस पर कटाक्ष करने में कोई मर्दानगी नहीं है. उसके गुस्से को बर्दाश्त करना ही मर्दानगी है.'

जब ओवैसी ने सुनाया बेगम की डांट का किस्सा
असदुद्दीन ओवैसी ने एक किस्सा सुनाया जिसमें एक रसूल, खलीफा फारूक-ए-आजम के पास शिकायत लेकर गया कि उसकी पत्नी बहुत नाराज है. 'जब रसूल फारूक-ए-आजम के घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी उन्हें डांट रही थी. बाद में उन्होंने फारूक-ए-आजम को बताया कि वह भी यही शिकायत लेकर आए हैं. फारूक-ए-आजम ने उनसे कहा, 'वह मेरी बेगम हैं. वह मेरे घर की इज्जत की संभालती है. उसने मेरे बच्चों को जन्म दिया, उनकी देखभाल करती है. वह इंसान है, अगर वह मुझसे गुस्से में कुछ कहती है, तो मैं सुनता हूं. भाइयों, ऐसी मानसिकता विकसित करो.'

यह भी पढ़ें: 'ये हमारा कल्चर हैं, इन्हें महज कुछ घटनाओं से ना परखें' उपराष्ट्रपति ने खाप को लेकर क्या कहा

'पत्नियों की बातों को समझिए आप लोग'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'यहां, कुछ लोग बुरा मानते हैं अगर उनकी पत्नी जवाब दे देती है. कई लोग देर रात तक दोस्तों के साथ बातें करते रहते हैं. उनकी पत्नियां और मां घर पर उनका इंतजार करती हैं. इन बातों को समझें, मेरे भाइयों.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
AIMIM Asaduddin Owaisi Relationship Advice to men If Your Wife Shouts At You check what he said
Short Title
'जब आप पर घरवाली चिल्लाए,' मर्दानगी पर ओवैसी ने पुरुषों को दे डाली ये सलाह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो-ANI)
Caption

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

'जब आप पर घरवाली चिल्लाए,' मर्दानगी पर ओवैसी ने पुरुषों को दे डाली ये सलाह
 

Word Count
497
Author Type
Author