डीएनए हिंदी: देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या 150 के पार जा चुकी है. इस बीच एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश को किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. दुनिया भर में ओमिक्रॉन के हजारों मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. भारत में भी इसका ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. दूसरी तरफ दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की आज एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है. बैठक में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर फैसला लिया जा सकता है.  

यह भी पढ़ें: Punjab: पुलिस ने पहले हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही, अब लिया यूटर्न
 
दुनिया में ओमिक्रॉन वेरिएंट किस कदर कहर बरपा रहा है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन का पहला केस आने के बाद यह करीब 90 देशों तक पहुंच गया है. ब्रिटेन में रविवार को ही इस वेरिएंट के करीब 10 हजार मामले सामने आए हैं. भारत में इसे लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं. डॉ. गुलेरिया का कहना है कि भारत को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है. ब्रिटेन में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या एक लाख तक पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट के आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश, इस तरह रची थी साजिश

एक नए अध्ययन में पता चला है कि कोराना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर वैक्सीन का पहले जैसा असर नहीं है. Omicron के खिलाफ Pfizer (PFE.N)/BioNTech वैक्सीन पर प्रारंभिक डेटा के मॉडल से पता चला है कि फायजर/बायोएनटेक या मॉडर्न (एमआरएनए.ओ) से एमआरएनए वैक्सीन की 2 खुराक के बाद ओमिक्रॉन से बचाव लगभग 30% तक है. डेल्टा वैरिएंट पर यह 87 प्रतिशत था.  

Url Title
aiims chief dr randeep guleria says on omicron theat be prepared for any situation
Short Title
AIIMS प्रमुख डॉ. गुलेरिया बोले -ओमिक्रॉन के किसी भी हालात के लिए रहना होगा तैयार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aiims chief dr randeep guleria says on omicron theat be prepared for any situation
Caption

देश में ओमिक्रॉन के मामले का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ने लगा है.

Date updated
Date published