डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रतिदिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या में एकबार फिर से इजाफा हो रहा है. मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1204 नए मामले सामने आए और एक कोविड मरीज की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान सकारात्मकता दर 4.64 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी.
पढ़ें- Covid Wave: कब पीक पर पहुंचेगी चौथी लहर? मंत्री ने किया यह दावा
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,77,091 और मृतकों की संख्या 26,169 है. इस समय दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4508 हो गई है.
पढ़ें- Complete Lockdown वाले साल भी 32 लाख से ज्यादा विदेशी आए भारत, जानिए सबसे ज्यादा किस देश से
सोमवार को दिल्ली में कुल 25,963 कोविड परीक्षण किए गए. दिल्ली में रविवार को 1,083 मामले सामने आए थे और सकारात्मकता दर 4.48 प्रतिशत थी. शनिवार को यहां 1,094 मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 1,042 मामले दर्ज किए गए थे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments