डीएनए हिंदी: पंजाब में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद से आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित है. पंजाब में कांग्रेस का सफाया करने के बाद अब AAP की नजर भाजपा शासित हरियाणा पर है. हरियाणा में दो साल बाद साल 2024 चुनाव है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है.

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीते चार दिनों में हरियाणा में सदस्यता अभियान चलाया है. AAP नेताओं का दावा है कि इस अभियान को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सदस्यता अभियान को लेकर जो आंकड़े आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जारी किए हैं, वो भाजपा की नींद उड़ाने वाले हैं.

पढ़ें- 5 राज्यों में करारी हार के बाद एक्टिव हुईं Sonia Gandhi, मिशन हिमाचल पर नेताओं को क्या दी सलाह?

AAP नेताओं का दावा है कि चार दिन तक चले सदस्यता अभियान में एक लाख से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़े हैं. यह सदस्यता अभियान सुबह 8 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चलाया जाता था. हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस को एक और झटका, कश्मीर के पूर्व राजा हरि सिंह के पोते Vikramaditya Singh ने दिया इस्तीफा

हरियाणा में AAP ने और क्या किया?
पंजाब की जीत से उत्साहित  AAP इस समय हरियाणा में अपने ढांचे को सुधारने में लगी हुई है. पार्टी दूसरे दलों को नेताओं पर डोरे डालने के साथ-साथ आम आदमी की अपनी छवि को भी चमकाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो से पहले BJP ने AAP को दिया बड़ा झटका!

राज्य में अपने संगठन का विस्तार करने के लिए AAP ने हाल ही में अपनी पुरानी ईकाई को भंग कर दिया है. अब हरियाणा के हर जिले में नए सिरे से संगठन को तैयार किया जाएगा. इसबार पार्टी रणनीति से हर जिले के सभी समीकरणों को साधते हुए अपने संगठन बनाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए दिल्ली में पार्टी के तेज तर्रार विधायक सौरव भारद्वाज को चुनाव प्रभारी की कमान दी गई है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
After winning Punjab AAP starts preparation for Haryana Elections BJP worried
Short Title
पंजाब में कांग्रेस को 'निपटाने' के बाद हरियाणा में BJP के खतरा बनी AAP!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AAP Leader and Delhi CM Arvind Kejriwal.
Caption

AAP Leader and Delhi CM Arvind Kejriwal.

Date updated
Date published