डीएनए हिंदीः आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है. दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल, डीजल के बाद लोगों को अब पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपये प्रति की बढ़ोतरी की गई है. पीएनजी के अलावा सीएनजी के दामों में भी 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
घरेलू पीएनजी की कीमत में एक रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है. बढ़ी हुई कीमतें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में लागू होंगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के अनुसार, दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में 24 मार्च से घरेलू PNG के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. अब दिल्ली में पीएनजी गैस 36.61 रुपये से बढ़कर 37.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं, गौतम बुद्ध नगर में लोगों को पीएनजी गैस के लिए 35.86 रुपये प्रति एससीएम चुकाने होंगे.
- Log in to post comments

सीएनजी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है.