डीएनए हिंदीः नोएडा और गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली (Delhi) के स्कूल में भी कोरोना (Corona) ने दस्तक दे दी है. एक निजी स्कूल में एक छात्र और टीचर कोरोना संक्रमित पाया गया है. मामला सामने आने के बाद सभी बच्चों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. दिल्ली सरकार भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. आप विधायक आतिशी ने कहा है कि मामले पर पूरी सावधानी से नज़र रखी जा रही है.
नोएडा में मिले थे 15 पॉजिटिव बच्चे
पिछले 24 घंटे में नोएडा में 15 बच्चे सामने आए थे. नोएडा प्रशासन कुल 68 सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने जा रहा है. जो बच्चे नोएडा में पॉजिटिव मिले हैं, उनकी उम्र 18 साल से कम है. गाजियाबाद और स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई स्कूल बंद किए जा चुके हैं. कुल 23 छात्रों के कोरोना की चपेट में आने के बाद नोएडा के 3 स्कूल ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः '3 दिन से ज्यादा न लटकाएं कोई फाइल', CM योगी ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश
राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल टेस्ट की तुलना में 2.70 प्रतिशत है. जबकि बीते दिनों पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत के आसपास था. वहीं NCR में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती दिख रही है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में कुल 5079 लोगों के टेस्ट किए गए. जिनमें से 137 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Covid in Delhi: अब दिल्ली के स्कूल में भी कोरोना की दस्तक, टीचर और स्टूडेंट हुए पॉजिटिव