डीएनए हिंदी: मुंडका की आग (Mundka Fire) में  मृतक शवों की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि राजधानी दिल्ली (Delhi) के जीटी करनाल रोड स्थित अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई है जिसके बाद प्रशासन इस आग बुझाने में जुट गया है और मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. दमकल कर्मी लगातार आग को बुझाने के प्रयास कर करे हैं जिससे जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके. 

अचानक लगी बैंक्वेट हॉल में आग 

आपको बता दें कि दिल्ली के न्यू अशोक विहार में एक बैंक्वेट हॉल में ये आग अचानक ही लगी थी. इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया. मौके पर 12 दमकल गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. वहीं इस मामले में दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर 12 गाड़ियां भेजी गईं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुंडका की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी जिसमें 26 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और कई लोग बुरी तरह झुलस गए थे. इनमें से कई लोग अभी भी दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों मे  अपना इलाज करा रहे हैं. 

केंद्र सरकार ने wheat export प्रतिबंध में दी ढील, आखिर क्या है वजह?

कई जगहों पर लग चुकी है आग

मुंडका (Mundka Fire) की आग लगने की घटना के बाद ही दिल्ली के नरेला से आग लगने की खबर आई थी हालांकि इस हादसे में कोई जान की क्षति नहीं हुई थी लेकिन यह दर्शाता है कि दिल्ली में लगातार आग की घटनाएं लापरवाही के कारण बढ़ रही हैं. 
Gyanwapi Masjid विवाद के बीच BJP नेताओं ने उठाई मुगलों से जुड़े नाम बदलने की मांग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
After Mundka, a massive fire broke out in a marriage hall in Delhi, 12 fire tenders reached the spot
Short Title
Delhi के अलग-अलग इलाकों से आ रही है आग लगने की खबरें
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
After Mundka, a massive fire broke out in a marriage hall in Delhi, 12 fire tenders reached the spot
Date updated
Date published
Home Title

Delhi के एक मैरिज हॉल में लगी भीषण आज, दमकल ने शुरू किए आग बुझाने के प्रयास