डीएनए हिंदीः केंद्र सरकार के बाद राजस्थान सरकार ने भी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है. अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Covid-19 के खिलाफ जंग जीत रहा देश! Delhi समेत इन राज्यों में आज से मिली Mask से आजादी
अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि 'केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी.'
यह भी पढ़ेंः Pariksha Pe Charcha 2022: परीक्षा का तनाव जानलेवा, पिछले 7 सालों में 12,000 से ज्यादा Students ने की आत्महत्या
2021 में भी किया था इजाफा
राजस्थान सरकार ने 2021 में भी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत की जगह 31 प्रतिशत किया गया था. पिछली बार डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा किया गया था.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
7th Pay Commission: इस राज्य ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, DA में किया इतना इजाफा