डीएनए हिंदी: रूस (Russia) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान (Taliban) सरकार को मान्यता दे दी है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने गुरुवार को कहा कि रूस ने अफगान सरकार के साथ जुड़ने के लिए तालिबान के एक राजनयिक को मान्यता दी है. रूस ने दुनिया से अपील की है कि अफगानिस्तान सरकार की सहायता के लिए देश आगे आएं.
रूस ने मध्य एशिया के रास्ते रूस में इस्लामी समूहों के फैलने पर चिंता जाहिर की है. तालिबान और तत्कालीन अफगान सरकार के बीच शांति समझौते पर काम करने के लिए रूस ने एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की बीते साल मेजबानी की थी. शांति सम्मेलन में हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए बातचीत की पहल की गई थी.
Taliban सरकार महिलाओं को घर में कैद करने के लिए रोज़ ला रही नए-नए फरमान,पढ़कर होगी आपको हैरानी
अफगानिस्तान में स्थिर सरकार चहता है रूस
. रूस ने तालिबान को आतंकवादी संगठन भले ही करार दिया है लेकिन बातचीत के लिए कई मौकों तालिबानी समूहों का स्वागत किया है. रूस के मध्यस्थता प्रयासों के बाद से अमेरिका और उसके सहयोगियों ने 20 साल बाद अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस ले लिया था. तालिबान ने अगस्त में सत्ता पर कब्जा कर लिया क्योंकि अमेरिका ने अपने सैनिकों को वापस बुला लिया था.
अब Taliban ने जारी किया यह नया फरमान, क्या महिलाओं को घर में कैद रखने की है तैयारी ?
💬 FM #Lavrov: The task of the international community is to help Afghanistan, first of all, to resolve humanitarian problems, and then to create conditions for revival of the economy and social sphere.
— MFA Russia 🇷🇺 (@mfa_russia) March 31, 2022
🔗 https://t.co/iQnsBRqS4p pic.twitter.com/wd52fv1fhZ
चीन भी दे सकता है मान्यता
अफगानिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता भले ही हमेशा से रही हो लेकिन यह देश खनिज संपदा से हमेशा समृद्ध रहा है. चीन की नजर अफगानिस्तान की खनिज संपदा पर है. चीन बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट के जरिए अफगानिस्तान में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
अपनी मिलिट्री यूनिट का नाम पानीपत क्यों रख रहा है Taliban?
Taliban ने सुनाया एक और तुगलकी फरमान! काबुल के पार्कों में महिलाओं की एंट्री के लिए बनाया यह नियम
- Log in to post comments
रूस ने Taliban सरकार को दी मान्यता, खनिज के लालच में चीन भी ले सकता है फैसला