Adhir Ranjan Viral Video: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan chowdhury) भी लगातार विवादों में फंसे रहते हैं. शनिवार को भी कांग्रेस के पूर्व संसदीय दल प्रमुख अधीर उस समय विवादों में फंस गए, जब चुनाव प्रचार के दौरान अपनी हूटिंग से नाराज होकर वे लोगों के साथ भिड़ गए. पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे अधीर एक व्यक्ति के साथ जमकर धक्का-मुक्की भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बाद में अधीर रंजन ने खुद वीडियो जारी करके बताया कि लोगों से मुलाकात के दौरान कुछ शख्स जानबूझकर उनके काफिले को रोककर वापस जाने के लिए कह रहे थे. इससे मना करने पर आपस में तनातनी हो गई. अधीर के साथ हुई इस घटना का वीडियो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए इसे हार के डर का रिएक्शन बताया है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अधीर रंजन चौधरी एक जगह अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे हैं. अचानक वे भड़कते हुए एक युवक की तरफ बढ़ते हैं और उसे चांटा मारने के लिए गुस्से में हाथ उठाते हैं. युवक के साथ बहस के दौरान दूसरे लोग भी जमा हो जाते हैं. अधीर रंजन गुस्से में युवक को कई बार धक्का देते हैं.
अधीर ने खुद बताया पूरा वाकया
अधीर रंजन ने बाद में खुद इस घटना के बारे में पूरी बात बताई है. अधीर ने ANI से कहा, जब मैं चुनाव प्रचार के बाद अपने घर लौट रहा था तो कुछ लोग आए और 'वापस जाओ' के नारे लगाने लगे. जब मैं कार से बाहर निकला तो उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि मैंने पिछले 5 साल में कुछ नहीं किया. इसी बात पर बहस शुरू हो गई.
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: Congress leader and party's Lok Sabha candidate from Behrampore Adhir Ranjan Chowdhury was seen getting into an altercation with a few TMC workers
— ANI (@ANI) April 13, 2024
(Video source - TMC) pic.twitter.com/cCa7J4CKPK
टीएमसी ने बताया इसे गुंडागर्दी का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने अधीर रंजन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके कार्यकर्ता के साथ गुंडागर्दी की है. TMC ने एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अधीर रंजन चौधरी ने गुंडागर्दी का खुलेआम प्रदर्शन किया है. बहरामपुर में आपकी गुंडागर्दी हमेशा याद रहेगी. आपकी हरकतें चुनाव हारने का डर साफ दिखा रही हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को बाहुबल के इस्तेमाल से डराने का कोई फायदा नहीं होगा. शर्म करो.
SHEER DISPLAY OF HOOLIGANISM BY ADHIR RANJAN CHOWDHURY
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 13, 2024
Your thuggery in Baharampur won't go unnoticed. Your fear of losing elections is pretty evident from your actions. But using muscle power to intimidate our workers won't help you in anyway!
SHAME! pic.twitter.com/eQFgFD0IRD
अधीर के सामने है क्रिकेटर यूसुफ पठान की चुनौती
बहरामपुर सीट से मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी के लिए इस बार चुनाव बेहद कठिन माना जा रहा है. ममता बनर्जी ने इस सीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है. बहरामपुर सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पठान को जीत का दावेदार माना जा रहा है. इसके चलते अधीर को बेहद मेहनत करना पड़ रहा है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
हूटिंग कर रहे लोगों से भिड़े कांग्रेस नेता अधीर रंजन, करने लगे धक्कामुक्की, देखें Viral Video