डीएनए हिंदी. देश में हर दिन बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में हालात सुधरते दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या लगातार घट रही है. शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 13 जनवरी को 94,160 पहुंचने के बाद महज 12 दिनों के भीतर घटकर आधी रह गई है.

गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या आधी होने में 21 दिन लगा था. कोविड की तीसरी लहर में एक्टिव मामलों की संख्या 13 जनवरी को बढ़कर 94,160 हो गई थी जो मंगलवार (25 जनवरी) को कम होकर 42,010 रह गई.

बेहद खतरनाक दूसरी लहर के दौरान कोविड के एक्टिव मामलों (Active Cases of Covid) की संख्या 28 अप्रैल को बढ़कर 99,752 हो गई थी जो 19 मई को कम होकर 45,047 रह गई. विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या में आ रही कमी उनकी आशा के अनुररूप है.

पढ़ें- विशेषज्ञों का दावा- Covid के कारण चली गई 90 प्रतिशत लोगों की कुछ हद तक आंखों की रोशनी

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की निदेशक प्रोफेसर नंदिनी शर्मा ने बताया, "ऐसा ही अनुमान था. वृद्धि तेजी से हुई थी. कोविड के प्रसार को दिखाने वाली आर-नॉट वैल्यू करीब चार थी, इसका तात्पर्य है कि उक्त व्यक्ति दो दिनों के भीतर पूरे परिवार को संक्रमित करेगा."

पढ़ें- Omicron से बच जाएंगे लेकिन दिमाग से महीनों तक नहीं हटेगी Brain Fog, क्या है यह?

उन्होंने बताया, "रिकवरी भी तेजी से हो रही है. इंक्यूबेशन की अवधि कम हो गई है, महज दो से तीन दिन रह गई है. इसलिए एक्टिव मामलों में तेजी से कमी आई है." दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार कोविड-19 के बेहद कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है. अधिकारियों का कहना है कि मौत के ज्यादातर मामलों में वायरस से संक्रमण प्राथमिक कारण नहीं है.

Url Title
Active Cases of Covid continuously decreasing in Delhi
Short Title
Covid: दिल्ली से गुड न्यूज! दो हफ्तों में 50% कम हुए एक्टिव मामले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid
Caption

Image Credit- Twitter/PIB_India

Date updated
Date published