Methane Tanker Accident Updates: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मिथेन गैस से भरा टैंकर पलट गया है. इससे जयपुर में हाईवे पर एक्सीडेंट से दो सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा होने का खतरा पैदा हो गया है. करीब एक सप्ताह पहले ही हाईवे पर सीएनजी गैस टैंकर में एक्सीडेंट के बाद हुए विस्फोट से दर्जनों लोग मारे गए थे. इसके चलते शनिवार शाम हाईवे पर चंदवाजी के सेवन माता मंदिर के पास मिथेन गैस टैंकर पलटते ही पुलिस-प्रशासन एक्टिव हो गया है. मिथेन गैस बेहद जहरीली और ज्वलनशील होती है. इस कारण एक्सीडेंट स्पॉट के चारों तरफ 1-1 किलोमीटर का इलाका पूरी तरह खाली करा लिया गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां भेजी गई हैं. साथ ही सिविल डिफेंस की टीमों को भी बुलाया गया है.
आवारा गाय को बचाने में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यह हादसा उस समय हुआ है, जब तेज गति से जा रहे टैंकर के सामने अचानक सड़क पर आवारा गाय आ गई. टैंकर ड्राइवर के मुताबिक, गाय को बचाने के लिए उसने ब्रेक लगाए, जिससे गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और वह पलट गया. यह हादसा जयपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर चंदवाजी के सेवन माता मंदिर के पास हुआ है. फिलहाल हाईवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक का आवागमन रोक दिया गया है. इससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है. वाहनों को दूसरी सड़कों पर डायवर्ट किया जा रहा है.
गैस रिसाव रोकने के लिए छिड़का जा रहा है पानी
जयपुर से हादसे वाली जगह पर दर्जनों फायर ब्रिगेड गाड़ी भेजी गई हैं. फायर ब्रिगेड की टीम टैंकर पर लगातार पानी छिड़क रही है, ताकि उसके अंदर से गैस रिसाव होने से रोका जा सके. चारों तरफ के एरिया को भी खाली कराया गया है. साथ ही सिविल डिफेंस के लोगों की मदद से आम जनता को एक्सीडेंट स्पॉट से जितना दूर हो सके, उतनी दूर चले जाने के लिए लाउडस्पीकर से घोषणा की जा रही है.
उल्टी-चक्कर आते ही डॉक्टर से मिलने की अपील
अधिकारियों ने प्रभावित इलाके में ऑक्सीजन के साथ एंबुलेंस सेवा 108 की गाड़ियां तैनात करा दी हैं. सभी लोगों से लाउडस्पीकर के जरिये अपील की जा रही है कि यदि किसी को भी उल्टी होती है या चक्कर आ रहे हैं या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो वो तत्काल सूचित करे ताकि उसे मेडिकल सहायता दी जा सके. मिथेन गैस सामान्य कार्बन डाइ ऑक्साइड के मुकाबले करीब 25 गुना जहरीली होती है. इस कारण इसकी चपेट में आने पर मौत होने के आसार होते हैं.
जयपुर में ही सीएनजी टैंकर में टक्कर से मरे थे 19 लोग
जयपुर में ही पिछले सप्ताह भी बड़ा हादसा हुआ था. दिल्ली-अजमेर हाईवे पर यूटर्न ले रहे सीएनजी टैंकर में एक ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी थी, जिससे उसमें विस्फोट हो गया था. इससे इतना बड़े इलाके में आग की लपटे फैल गई थीं कि वहां खड़ी 34 गाड़ियां जलकर खाक हो गई थीं और 19 लोग जलकर मर गए थे. साथ ही करीब 45 लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच गए थे. कई लोगों के शरीर के टुकड़े ही मिले थे, जिनकी पहचान DNA जांच से करनी पड़ी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi-Jaipur Highway पर जहरीली गैस से भरा टैंकर पलटने के बाद हंड़कंप मच गया है.
Delhi-Jaipur Highway पर पलटा गैस टैंकर, एक किमी का एरिया कराया खाली, पढ़ें पूरी बात