Jaipur News: शिक्षा में तकनीक की क्या अहमियत है? आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की शिक्षा में क्या अहमियत होगी? शिक्षा और करियर किस तरह करीब आ सकते हैं? इन सब सवालों का जवाब टटोलने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 जनवरी से देशभर के विद्वान जुटेंगे. जयपुर शिक्षा महाकुंभ में आ रहे ये विद्वान शिक्षा, तकनीक और करियर से जुड़े सवालों पर मंथन करने के साथ ही एक अहम विषय पर भी चिंतन करेंगे. यह विषय होगा छात्रों की बढ़ती हुई आत्महत्या, जिनमें 'कोचिग हब' कोटा में हो रही आत्महत्याएं भी शामिल हैं. किस तरह छात्रों को शिक्षा की तरफ बढ़ाया जाए और जीवन में उन्हें सही दिशा देकर ऐसे प्रेरित किया जाए कि वे आत्महत्या जैसे ख्याल से दूर रहें, इसका जवाब तलाशना ही इस शिक्षा महाकुंभ का मकसद होगा. 

छठी बार हो रहा है आयोजन
जयपुर शिक्षा महाकुंभ का आयोजन छठी बार हो रहा है. आयोजन प्रमुख सुनील नारनौलिया के मुताबिक, 20 से 24 जनवरी तक इस आयोजन में पूरे देश से 350 विद्वान भाग लेंगे, जो छात्रों में 'शिक्षा के साथ संस्कार और नीतियों' के समन्वय को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही एआई और नई तकनीकों के प्रति युवाओं को जागरूक करेंगे. सम्मेलन में समानता की बात होगी और इस पर भी चर्चा होगी कि कैसे छात्रों को हर चीज के प्रति जागरूक किया जा सकता है. डॉ. रेणु जोशी, ममता शर्मा और सतवीर सिंह ने बताया कि इस समिट के माध्यम से युवाओं को नई राह मिलेगी.

जयपुर के सात अलग-अलग स्थानों पर होगा आयोजन
इस महाकुम्भ में कुल 200 से अधिक सेशन होंगे. जिसमें देशभर के विद्वान शामिल होंगे. जयपुर के 7 अलग-अलग स्थानों पर यह सम्मेलन आयोजित होगा. इन सात सत्रों में शिक्षा, तकनीक और करियर पर चर्चा की जाएगी. इसमें 50,000 से अधिक छात्र और उनके परिजन भाग लेंगे. 

शिक्षा में नई क्रांति का आह्वान  
सुनील के मुताबिक, यह सम्मेलन छात्रों और शिक्षकों के लिए एक अनोखा मंच प्रदान करेगा, जहां वे शिक्षा और करियर से जुड़े नए विचारों और अवसरों पर चर्चा कर सकते हैं. आयोजकों ने सभी छात्रों और शिक्षकों और अभिभावकों से इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है. इसके साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक सत्र डिजाइन किया गया है. विशेषज्ञ खासकर जो चेंज मेकर है, वे सभी विशेषज्ञ डिग्री और डिप्लोमा से हटकर युवाओं को कैसे सफल होना इसकी जानकारी देंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
academicians will think over student suicide to artificial intelligence in jaipur shiksha mahakumbh read Jaipur News
Short Title
जयपुर में होगा छात्रों की बढ़ती सुसाइड पर होगा मंथन, शिक्षा में एआई के उपयोग पर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaipur News
Date updated
Date published
Home Title

जयपुर में होगा छात्रों की बढ़ती सुसाइड पर मंथन, शिक्षा में एआई के उपयोग पर भी होगी बात

Word Count
424
Author Type
Author