डीएनए हिंदी: दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनविर्सिटी में एक बार फिर बवाल की घटना सामने आई है. शिवाजी जयंती के मौके पर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. ABVP ने आरोप लगाया है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अपमान किया है और उनकी तस्वीर को नीचे फेंक दिया. वहीं, लेफ्ट ने इन आरोपों का खंड़न करते हुए दावा किया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं उनके साथ मारपीट की है. यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है.

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस JNU कैंपस पहुंच गई और दोनों संगठनों के छात्रों को शांत कराया. इस पूरे विवाद को लेकर  ABVP ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें शिवाजी की तस्वीर नीचे गिरी दिख रही है, फूल भी जमीन पर बिखरे हुए हैं.

ABVP ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों द्वारा वीर शिवाजी के चित्र से माला उतारा गया और तोड़ फोड़ कर वहां लगे महापुरुषों की तस्वीरों को फेंका गया. अभाविप इसकी कड़ी निंदा करती है एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है.'

ABVP tweet

लेफ्ट ने लगाया मारपीट का आरोप
लेफ्ट ने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है. लेफ्ट ने आरोप लगाया कि कैंपस में दर्शन सोलंकी का कैंडल मार्च निकाला जा रहा था. दर्शन सोलंकी बॉम्बे आईआईटी में पढ़ते थे, जातिवाद माहौल ने उसे मार दिया था. लेकिन ABVP के कार्यकर्ताओं ने इस शांति मार्च को पूरा नहीं होने दिया और इसे रोकने की कोशिश की. जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट की गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ABVP and Left workers clashed during Shivaji Jayanti program in JNU
Short Title
JNU में शिवाजी जयंती के कार्यक्रम में बवाल, ABVP और लेफ्ट के कार्यकर्ता आपस में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JNU clash ABVP and Left workers
Caption

JNU clash ABVP and Left workers

Date updated
Date published
Home Title

JNU में शिवाजी जयंती के कार्यक्रम के दौरान बवाल, ABVP और लेफ्ट के कार्यकर्ता आपस में भिड़े