AAP MLA Naresh Balyan Arrest: दिल्ली पुलिस ने शनिवार देर रात आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक नरेश बालियान को हिरासत में ले लिया है. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक साल पुराने रंगदारी वसूलने के एक केस में की है, जिसमें एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी. इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के बीच बातचीत हो रही है. यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है, जब AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भाजपा पर गैंगस्टरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने दिल्ली में बम धमाके की घटना के बाद भाजपा (BJP) पर गुजरात की जेल में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को संरक्षण देने का आरोप लगाया था.
पूछताछ में सहयोग नहीं करने का है आरोप
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जबरन रंगदारी वसूलने के केस नंबर 191/23 की जांच कर रही है. इस मामले से जुड़ी एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुई है. इस वायरल ऑडियो क्लिप में दो शख्स व्यापारियों से रंगदारी वसूलने को लेकर बात कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस क्लिप में बात करने वाले शख्स कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान और आप विधायक नरेश बालियान हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच नरेश बालियान से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि विधायक सहयोग करने के बजाय आनाकानी कर रहे थे. इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अब उन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा जाएगा.
भाजपा प्रवक्ता ने जारी की थी ये ऑडियो क्लिप
उत्तम नगर विधानसभा सीट से विधायक नरेश बालियान की कथित ऑडियो क्लिप को भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जारी किया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नरेश बालियान की इस आपराधिक गतिविधि में अरविंद केजरीवाल की भी सहमति होने का आरोप लगाया था. साथ ही सवाल किया था कि क्या केजरीवाल बालियान को पार्टी से निकालने की हिम्मत दिखा पाएंगे? नरेश बालियान साउथ दिल्ली के DDC चेयरमैन रह चुके हैं. साथ ही 2012 में पार्षद रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य बालियान पहली बार 2015 में उत्तम नगर सीट से चुनाव जीते थे और साल 2020 में दोबारा निर्वाचित होकर विधायक बने थे.
हेमा मालिनी के गालों से लेकर अवैध शराब तक, बालियान रहे हैं विवादों में
- नरेश बालियान उस समय विवाद में फंसे थे, जब उन्होंने दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की सड़कों को भाजपा सांसद हेमा मालिनी के गालों जैसा चिकना बनाने का ऐलान किया था.
- नरेश बालियान से 2015 में दिल्ली पुलिस ने तब भी पूछताछ की थी, जब उनके घर के करीब एक गोदाम से शराब की बोतलों की भारी मात्रा में बरामदगी हुई थी और उनका नाम उससे जुड़ा था.
- नरेश बालियान के जुर्म की दुनिया से रिश्तों को लेकर एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसके प्रसारण पर दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
केजरीवाल लगा रहे थे BJP पर आरोप, आप MLA ही हुआ डॉन से 'दोस्ती' में गिरफ्तार