Delhi News: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से मौजूद विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) ने दिल्ली के जामिया नगर थाने के SHO के खिलाफ FIR दर्ज कराने की धमकी दी है. खान ने यह धमकी अपने बेटे का ट्रैफिक चालान दिल्ली पुलिस द्वारा काटने के बाद दी है. इस घटना से भड़के अमानतुल्लाह खान ने कहा कि सब जानते हैं कि मेरे बेटे की बाइक का चालान किसके इशारे पर किया गया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर अमानतुल्लाह खान और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों के बीच तीखी झड़प का वीडियो वायरल (Delhi Viral Video) हुआ है, जिसमें अमानतुल्लाह का बेटा बिना हेलमेट लगाए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का झंडा लगी मॉडिफाइड बाइक पर दिखाई दे रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस बाइक का 22,000 रुपये का चालान काट दिया है. इसके बाद ही अमानतुल्लाह खान ने FIR करने की बात कही है.

'मेरे बेटे के साथ किया गया दुर्व्यवहार'
ओखला विधानसभा सीट से ही दोबारा AAP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमानतुल्लाह खान ने ANI से इस मुद्दे पर बात की है. खान ने कहा,'जब मेरे बेटे ने फोन किया, मैं एक मीटिंग में था. जामिया नगर SHO ने मेरे बेटे को महज इस कारण रोका था कि उसकी मोटरसाइकिल पर AAP का झंडा लगा हुआ है. उसने मेरे बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया, जो वीडियो में भी दिख रहा है. मैंने उसे कहा कि यदि वह चाहता है तो बाइक रख ले, लेकिन उसने 22,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया.'

'क्या हुआ जो मेरे बेटे के खिलाफ पहले से मुकदमे हैं?' 
अमानतुल्लाह खान ने कहा,'मैं नहीं जानता कि मेरे बेटे को ऐसे परेशान करने का (SHO को) कौन सा कानूनी अधिकार है? मेरे बेटे ने कुछ भी गलत नहीं किया, यहां तक कि एसएचओ ने मेरे बेटे को धमकी भी दी. उसने इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश की है. SHO भाजपा का समर्थक है और इसी कारण वह परेशान है. क्या हुआ, जो मेरे बेटे के खिलाफ इससे पहले मुकदमे हैं. क्या पुलिस उसे फांसी लगा देगी? क्या यही पुलिस है? 

'इलाके में कुछ बड़ा हुआ तो SHO होगा जिम्मेदार'
अमानतुल्लाह खान ने धमकी वाले अंदाज में इलाके में किसी बड़ी घटना के होने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा,'क्या वो (SHO) यह सिस्टम चलाएगा? उसे कानून व्यवस्था पर फोकस करना चाहिए. क्या उसे (SHO) ऐसा (अमानतुल्लाह के बेटे से कथित दुर्व्यवहार) करने का अधिकार है? वह महज एक SHO है. वह चोरियों, डकैतियों और इलाके में ट्रैफिक पर फोकस नहीं कर रहा है. इलाके में कुछ बड़ा हुआ तो यह SHO जिम्मेदार होगा.'

क्या था पूरा मामला
अमानतुल्लाह के बेटे अनस खान को जामिया नगर के ASI और SHO ने गणतंत्र दिवस की चेकिंग के दौरान रोका था. आरोप है कि दोनों रॉन्ग साइड में जिगजैग अंदाज में बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए आ रहे थे. पुलिस के रोकने पर अनस ने उन्हें धमकी दी थी. अनस ने कहा,'तुम कैसे हमारा चालान काट सकते हो. मेरे पापा ओखला के विधायक हैं. पुलिस का आरोप है कि अनस ने किसी से यह कहकर फोन पर बात भी कराई थी कि मेरे पापा विधायक हैं, उनसे ही बात कर लो. पुलिस के मुताबिक, फोन पर मौजूद शख्स ने खुद को विधायक बताते हुए यह कहा कि मुझे भी आकर बंद कर दो. हालांकि पुलिस के इस पर भी नहीं मानने पर दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग गए थे, जिसे पुलिस ने 22,000 रुपये का चालान काटकर सीज कर दिया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aap mla Amanatullah Khan threaten Jamia Nagar SHO after his son bike traffic challan video viral read delhi news
Short Title
'SHO पर कराऊंगा FIR, सब जानते हैं किसके इशारे पर हुए चालान' बेटे के चालान पर भड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
amanatullah khan
Date updated
Date published
Home Title

'SHO पर कराऊंगा FIR, किसके इशारे पर...' बेटे के चालान पर भड़के AAP विधायक ने दी धमकी

Word Count
720
Author Type
Author