डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब (Punjab) की कांग्रेस (Congress) सरकार पर जमकर हमला बोला है. भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने सरकार और पंजाब के लोगों का मजाक बनाकर रख दिया है. भगवंत मान ने कांग्रेस पार्टी में जारी सियासी कलह पर भी तंज कसा और दिग्गज नेताओं को निशाने पर लिया.
भगवंत मान ने कहा, 'कांग्रेस के लीडर्स की आपस में नहीं बनती. नवजोत सिद्धू की किसी के साथ नहीं बनती. सबको अलग अलग कमेटी का प्रधान बना रखा है. सब एक-दूसरे को सबक सिखाने में लगे हैं. क्या ये सीढ़ी-स्यापे वाले लोग. जिनको अपने फ्यूचर का नहीं पता वो पंजाब का फ्यूचर क्या संवारेंगे. सर्कस बना दिया है.'
AAP सांसद भगवंत मान ने कहा कि सीएम चरणजीत चन्नी कहते हैं कि वो खुद कच्चे हैं वो टीचर्स को क्या पक्का करेंगे? दोनों अपने बंदों को टिकटें दे रहें हैं. भगवंत मान ने हेलीपैड और डीजीपी के तबादले पर भी तंज कसा. लुधियाना में 3 जगह हेलीपैड बनाया गया है. अब तक 2 एजी और 2 डीजीपी बदले गए हैं. 5 साल कांग्रेस ने ऐय्याशी ही की है. सिर्फ ड्राइवर बदला, बस वही है.
न साम्यवाद और न समाजवाद, इस देश को चाहिए सिर्फ रामराज्य: CM योगी
'40 चोर हैं, बस अली बाबा बदला है'
भगवंत मान ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'सब गैरकानूनी काम वैसे ही चल रहें हैं. मुख्यमंत्री के हल्के में गैरकानूनी माइनिंग हो रही हैं. ठोको ताली नहीं, ठोको कांग्रेस चल रहा है. अलिबाबा चालीस चोर हैं, बस अली बाबा बदला है.'
पता नहीं कौन चला रहा है सरकार?
भगवंत मान ने कहा कि यही नहीं पता सरकार कौन चला रहा है. किसी को पता चले बता देना. उन्होंने डीजीपी बदलने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ चट्टोपाध्य की योग्यता खत्म हो गई है. 15 दिनों के लिए डीजीपी बनाया गया है. कांग्रेस वाले सब ड्रामा कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें-
Amit Shah की 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' रैली आज, क्या हैं सियासी मायने?
अगले हफ्ते आ सकती है दुनिया की पहली Needle-free Covid Vaccine, केंद्र ने ZyCoV-D का दिए ऑर्डर
- Log in to post comments