डीएनए हिंदी: दिल्ली में विवादित शराब नीति के मामले में 26 फरवरी से गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ाते हुए फिर से उन्हें झटका दे दिया है. मनीष सिसोदिया को कोर्ट ले जाते वक्त का वीडियो सामने आया है जिसे देख आम आदमी पार्टी भड़क गई है. AAP ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस सिसोदिया के साथ बदसलूकी कर रही है.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने सिसोदिया का वीडियो जारी किया है. इसमें वे दिल्ली पुलिस के साथ कोर्ट का रुख करते दिख रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े करने के साथ ही पूछा है कि क्या पुलिस को ऊपर से ऑर्डर मिला है.
दिल्ली NCR में अगले 5 दिन तक बरसेंगे बादल, IMD ने दी गर्मी से राहत की खुशखबरी
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
पुलिसवाले को सस्पेंड करने की मांग
मनीष सिसोदिया के इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी उनके गले में हाथ डालकर दबोचकर ले जाते दिख रहा है. पुलिस के बर्ताव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा और पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग कर डाली है.
आतिशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार किया गया. दिल्ली पुलिस को इसे तुरंत सस्पेंड करना चाहिए." वहीं, सौरभ भारद्वाज ने लिखा, 'क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए मोदी जी ने कहा है? दिल्ली पुलिस को इस अफ़सर को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए."
ऊपर से आया है क्या आदेश
आतिशी के अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो अरविंद केजरीवाल ने भी रीट्वीट किया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा, "क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?"
नागपुर-पुणे हाइवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 7 की मौत, 13 घायल
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है।
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 23, 2023
वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी।
न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है।#DelhiPoliceUpdates
दिल्ली पुलिस ने भी दी सफाई
मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी के आम आदमी पार्टी के आरोपों पर
दिल्ली पुलिस ने भी जवाब दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा, "राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है. वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थीं. न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है."
'आज से देश भर में निकल रहा हूं' पढ़ें क्यों सबका साथ मांगने निकल रहे केजरीवाल, किससे है लड़ाई
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. इसी नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद हुई जांच में ईडी और सीबीआई ने सिसोदिया पर एक्शन लिया था. उन्हें 26 फरवरी 2023 को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया की गर्दन दबाई कोर्ट में की बदसलूकी' AAP का आरोप, शेयर किया वीडियो