डीएनए हिंदी: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 8,503 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना से 624 लोगों की मौत हो गई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare, Government of India) ने शुक्रवार को साझा किए.

इसके बाद ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4,74,735 हो गई है. साथ ही बीते 24 घंटे में 7,678 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,05,066 हो गई है. अब तक रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में कोरोना के 94,943 सक्रिय मामले हैं. सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव (Corona Positive) मामलों का 0.27 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. साथ ही बीते 24 घंटे में कुल 12,93,412 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की संख्या बढ़कर 65.32 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

इस बीच बीते 26 दिनों से 0.72 प्रतिशत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.66 प्रतिशत है, जो बीते 67 दिनों से भी 2 प्रतिशत से कम और लगातार 102 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है.

बीते 24 घंटे में लोगों को कोरोना की 74,57,970 वैक्सीन (Vaccine) देने के साथ शुक्रवार सुबह तक भारत का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) कवरेज 131.18 करोड़ तक पहुंच गया है. यह 1,36,76,290 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. 

(इनपुट- आईएएनएस)

Url Title
8503 news cases of Coronavirus in India 624 deaths in a day
Short Title
Coronavirus Update: 24 घंटे में 8,503 नए मामले आए सामने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
8,503 नए मामले आए सामने. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published