डीएनए हिंदी: यूजीसी ने सभी राज्य सरकारों और निजी विश्वविद्यालयों से छात्रों को प्रवेश देने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अपनाने की अपील की है. यूजीसी ने निजी शिक्षण संस्थानों से कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही स्नातक कार्यक्रमों में सीयूईटी को अमल में लाने की कोशिश करें.

इसके लिए यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने बाकायदा सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कुलपतियों और निदेशकों को सीयूईटी अपनाने के लिए पत्र लिखा है. वहीं देश के आठ डीम्ड विश्वविद्यालयों ने अपने स्नातक कोर्सों में छात्रों को दाखिला देने के लिए सीयूईटी अंकों के इस्तेमाल को प्रारंभिक सहमति दी है.

हरिद्वार का गुरुकुल कांगड़ी, दिल्ली का जामिया हमदर्द, मुंबई स्थित टिस, गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान, आगरा डिंडीगुल दयालबाग शैक्षणिक संस्थान, कोयंबटूर का अविनाशीलिंगम इंस्टीट्यूट ऑफ होम साइंसेज, कोलकाता स्थित रामकृष्ण विवेकानंद शैक्षणिक अनुसंधान संस्थान और अहमदाबाद का गुजरात विद्यापीठ सीईयूटी के लिए प्रारंभिक सहमति देने वाले संस्थानों में शामिल है. इन संस्थानों के प्रतिनिधियों ने यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार से मुलाकात भी की है.

ये भी पढ़ें- शादी के लिए उम्र नहीं बनी बाधा, 85 साल की उम्र के लोगों को भी यहां मिला Partner

वहीं यूजीसी द्वारा निजी संस्थानों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अगर सभी उच्च शिक्षा संस्थान सीयूईटी को अपनाते हैं तो छात्रों को अलग-अलग प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी. यह विभिन्न बोर्ड के छात्रों को भी समान अवसर प्रदान करेगा.

गौरतलब है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों को एडमिशन देने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को अपनाया है. जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि चुनिन्दा स्नातक कोर्स में एडमिशन सीयूईटी के माध्यम होगा. विश्वविद्यालय ने इसके बारे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को भी सूचना दे दी है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फैसला किया है कि देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एक सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. यूजीसी का कहना है कि यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट शिक्षा के समानीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए ने विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की अधिसूचना जारी कर दी है. देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एडमिशन फॉर्म 2 अप्रैल से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में कराने की योजना है. यह परीक्षाएं जुलाई के प्रथम सप्ताह में ली जानी है लेकिन जुलाई में होने वाली इन परीक्षाओं की स्टीक डेट अभी तय नहीं की जा सकी है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
8 Deemed Universities will also get admission through CUET decision taken after the initiative of UGC
Short Title
8 डीम्ड यूनिवर्सिटी भी कराएंगी CUET से दाखिला, UGC की पहल के बाद लिया फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
8 डीम्ड यूनिवर्सिटी भी कराएंगी CUET से दाखिला, UGC की पहल के बाद लिया फैसला
Date updated
Date published
Home Title

8 डीम्ड यूनिवर्सिटी भी कराएंगी CUET से दाखिला, UGC की पहल के बाद लिया फैसला