डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona) की रफ्तार थम नहीं रही है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.29 प्रतिशत पहुंच गया है. रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 648 नए मामले सामने आए.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजधानी में 15,103 कोरोना टेस्ट किए गए. जबकि 785 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 3,268 एक्टिव केस हैं.
देश में कोरोना के 16,103 नए मामले
वहीं, देश में रविवार को कोविड-19 के 16,103 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,35,02,429 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 31 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,199 पर पहुंच गई है.
98.54 प्रतिशत मरीज हुए ठीक
आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,143 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.27 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- Nupur Sharma को फटकार लगाने वाले जस्टिस पारदीवाला का सुझाव, 'सोशल मीडिया पर लगाम लगाए सरकार'
इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,65,519 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में नहीं थम रहा Covid-19, एक दिन में 5 की मौत, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.29% हुआ