डीएनए हिंदी: वैश्विक स्तर पर Plastic एक बड़ी समस्या है क्योंकि इसे नष्ट करने में सबसे अधिक समय लगता है. वहीं दुनियाभर में इसके प्रयोग को कम करने की कोशिशें की जा रही हैं किन्तु इनका उपयोग लोगों की दिनचर्या में सबसे अधिक होता है. ऐसे में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए स्थानीय स्तर से कैंपेन चलाने की आवश्यकता है. कुछ ऐसा ही कैंपेन महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ की महानगरपालिका द्वारा चलाया जा रहा है जिसके तहत Plastic की 5 बोतलें इकट्ठा करके ले जाने वालों को मुफ्त में चाय नाश्ता कराया जा रहा है. 

महानगरपालिका की अनूठी पहल 

दरअसल, पिंपरी चिंचवाड़ महानगरपालिका ने शहर को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक अनूठा कैंपेन शुरू किया है. महानगर पालिका की मानें तो इससे एक साथ दो काम हो रहे हैं. पहला लोगों को भोजन मिल रहा है और दूसरा ये कि शहर से प्लास्टिक कम हो रही है. महानगर पालिका की इस स्कीम के तहत यदि कोई व्यक्ति 5 प्लास्टिक की बोतलें लेकर जाता है तो उसे चाय पिलाई जाएगी. इतना ही नहीं यदि वो दस बोतले लाता है तो उसे वड़ापाव भी खिलाया जाएगा. 

बढ़ रही है Plastic की समस्या

गौरतलब है कि पिंपरी चिंचवाड़ के औद्योगिक टाउनशिप में प्लास्टिक के खतरे को रोकने के लिए लगातार कई महीनों से प्रयास किए जा रहे हैं. अपने इन्ही प्रयासों के तहत नवंबर 2021 में महानगरपालिका ने स्कूलों और अस्पतालों में सभी नागरिक सुविधाओं में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन इतने कड़े नियमों के बाद भी शहर में प्लास्टिक का कचरा बड़ी मात्रा में इकट्ठा हो रहा है. यही कारण है कि अब महानगरपालिका ने इस Plastic की बोतलों के बदले चाय-नाश्ते की अनुठी पहल शुरू की है. 

वहीं इस कैंपेन को लेकर नगर निगम ने समाचार पत्रों में विज्ञापन भी जारी किए हैं और शहर के वड़ापाव वालों से इसमें भाग लेने के साथ ही सहयोग की अपील भी की है. इस पहल को लेकर नगर आयुक्त राजेश पाटिल ने छोटे होटलों और खुदरा विक्रेताओं से परियोजना के लिए आवेदन करने की अपील की है. महानगरपालिका इसे जनता और लोकल वेंडर्स की मदद से सफल बनाने की कोशिश में जुटी है.

Url Title
5 plastic bottle collect get breakfast in pune new scheme
Short Title
पुणे की पिंपरी चिंचवाड़ महानगरपालिका की पहल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
5 plastic bottle collect get breakfast in pune new scheme
Date updated
Date published