डीएनए हिंदी: जम्मू कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 4 आतंकियो को जवानों ने ढेर कर दिया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, शोपियां के बड़गाम के जैनपुरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई थी.
सेना के 2 जवानों के शहीद होने की सूचना
आतंकियों के छुपे होने की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. जवानों ने 4 आतंकियों को तो मार गिराया लेकिन इसी मुठभेड़ से जुडे़ एक हादसे में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं. 2 और जवानों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आतंकियों पर कार्रवाई के लिए जाते वक्त सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी के साथ हादसा हो गया था. इस हादसे में 2 जवान शहीद हो गए हैं.
अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों ने कहा कि 44 आरआर चौगाम कैंप से सैनिकों को लेकर एक सूमो बुडिगाम में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहा था. जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क से फिसल गया था. हादसे में 4 जवान घायल हो गए थे. घायलों को जिला अस्पताल शोपियां ले जाया गया था जहां 2 जवानों को बचाया नहीं जा सका. उन्होंने बताया कि शेष दो घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस आर्मी अस्पताल में पहुंचाया गया है.
पढ़ें: Covid-19: दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की एडवाइजरी, इन नियमों का करना होगा पालन
दक्षिणी कश्मीर में मुठभेड़ की कई वारदात
पिछले कुछ समय से दक्षिणी कश्मीर में आए दिन सुरक्षा बलों आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं. आतंकी सुरक्षाबलों के अलावा वादी में आम लोगों को भी निशाना बन रहे हैं. बुधवार 13 अप्रैल को आतंकियों ने एक स्थानीय ड्राइवर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सतीश कुलगाम के कुकरान के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
पढ़ें: क्या अब Muslim Community भी करेगी बीजेपी को वोट? बड़े मौलाना ने की यह अपील
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Kashmir के शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर