डीएनए हिंदी: पंजाब में अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पहुंचे 3 वर्षीय पाकिस्तानी बच्चे (Pakistani Child) को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उसके परिवार को सौंप दिया. घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे राज्य के फिरोजपुर सेक्टर की है, जब बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ के पास एक बच्चे को रोते हुए देखा.
मामला फिरोजपुर सेक्टर का है. बीएसएफ ने बताया कि 1 जुलाई की शाम करीब 7 बजे जवानों को एक 3 साल का बच्चा रोता हुआ मिला. बच्चा रो पापा, पापा कह रहा था. पूछताछ की गई तो पता चला कि ये बच्चा पाकिस्तान का है और भारतीय सीमा में घुस आया है.
भी पढ़ें- VIDEO: 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्पाइसजेट के विमान में भरा धुआं, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा बच्चा
इसके बाद बीएसएफ के फील्ड कमांडर ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ तत्काल फ्लैग मीटिंग करने की पेशकश की ताकि बच्चे को वापस सौंपा जा सके. अधिकारियों ने बताया कि इसके तुरंत बाद बच्चे को उसके पिता की मौजूदगी में रेंजर्स को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें- WhatsApp ने 19 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन, जानिए कंपनी ने क्यों उठाया ये सख्त कदम
पाकिस्तान की हर चाल पर BSF की नजर
बता दें कि बॉर्डर पर BSF संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है. पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ ड्रोन वाली साजिश रची जा रही है. पाक सेना और आईएसआई के इशारे पर आतंकी ड्रोन के जरिए हथियार, ड्रग्स और स्टिकी बम भेजने में लगे हुए हैं. पाकिस्तान की इस चाल को नाकाम करने के लिए बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) ने इंटरनेशनल बॉर्डर और LoC पर मोबाइल हंटिंग टीम तैनात किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीमा पार से भारत में घुस आया था 3 साल का बच्चा, BSF ने PAK रेंजरों को सौंपा