डीएनए हिंदीः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 67 साल की महिला को 28 साल के लड़के से प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने अपने प्यार को अंजाम देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, 67 वर्षीय महिला रामकली और 28 वर्षीय भोलू लिव इन में रह रहे हैं और आगे की जिंदगी भी इसी तरह से बिताना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने ग्वालियर की एक अदालत से बकायदा नोटरी बनवाई है. रामकली और भोलू का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. वो पिछले 6 साल से लिवइन रिलेशन में रह रहे हैं और आगे भी साथ रहना चाहते हैं. 

वहीं लिव इन रिलेशन में रहने के दौरान भविष्य में किसी तरह का विवाद ना हो और उनके रिश्ते को पहले से भी ज्यादा मजबूती मिले, इसके लिए कपल ने नोटरी करवाई है.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा Handicraft मेला, 90 से ज्यादा देश होंगे शामिल

इधर मामले को लेकर एडवोकेट दिलीप अवस्थी ने कहा, कपल मुरैना जिले के कैलारस का रहने वाला है. 67 साल की रामकली और 28 साल का भोलू एक दूसरे से प्यार करते हैं. कपल साथ रहना चाहता है लेकिन शादी नहीं करना चाहता. दोनों ने नोटरी कराई है. इसके लिए उन्होंने ग्वालियर के जिला न्यायालय में लिव इन रिलेशन रहने के लिए अपने दस्तावेज भी पेश किए हैं.

बहरहाल आस-पास के इलाकों में फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कपल के बीच करीब 39 साल का गैप है. 
 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
28 year old boy fell in love with 67 year old Woman reached court at gwalior
Short Title
28 साल के लड़के साथ Live-in में रहने की जिद पर अड़ी 67 साल की महिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
28 साल के लड़के साथ Live-in में रहने की जिद पर अड़ी 67 साल की महिला
Date updated
Date published
Home Title

ना उम्र की सीमा हो... 28 साल के लड़के साथ Live-in में रहने की जिद पर अड़ी 67 साल की महिला, कोर्ट पहुंचा मामला