डीएनए हिंदी: मेरठ के एक स्कूल मालिक को क्लास 10 में पढ़ने वाली 17 बच्चियों के साथ यौन हिंसा के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्कूल मालिक के साथ प्रिंसिपल और कुछ और लोगों को भी आईपीसी की कई धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत अरेस्ट किया गया है. घटना 18 नवंबर को मुजफ्फरनगर में हुई. पीड़िताओं ने घटना के अगले दिन ही अपने परिवार को इसकी जानकारी दी थी. इसके बावजूद भी गिरफ्तारी में पुलिस ने 16 दिन लगा दिए. 

स्थानीय विधायक ने लिया संज्ञान

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 18 नवंबर को सभी पीड़िताओं को प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए रात को स्कूल में रुकने के लिए कहा गया था. यह परीक्षा उसी इलाके के दूसरे स्कूल में हुई थी. घटना के अगले ही दिन सभी लड़कियों ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. हालांकि, आरोपियों पर एफआईआर भी एक स्थानीय विधायक के दबाव देने के बाद दर्ज हुई. 

आरोपी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई
पुलिस ने फिलहाल स्कूल के मालिक समेत कुछ अन्य लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, एक एसएचओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है. मामले को दबाने की कोशिश करने के आरोपी सभी पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई होगी.

पीड़ितों के माता-पिता का छलका दर्द 
पुलिस का कहना है कि पीड़ित बच्चियों के माता-पिता ने बताया कि लगातार दो प्रैक्टिकल परीक्षा की बात कहकर स्कूल मालिक ने बच्चियों को पास के स्कूल में रात को ठहरने का कहा था. बच्चियों के परिवार का कहना है कि हमने स्कूल प्रशासन पर भरोसा कर अपनी बेटियों को भेजा था. एक अभिभावक ने बताया, ''20 से ज़्यादा लड़कियां एक साथ जा रही थीं. हमें यकीन था कि सब एक-दूसरे का ख्याल रख लेंगी. हमें तो बाद में पता चला कि प्रिंसिपल ने सिर्फ़ लड़कियों को ही रोका था, क्लास के लड़कों को रुकने के लिए नहीं कहा गया था.''

Url Title
17 girls molested by school owner in merrut
Short Title
मेरठ: 17 बच्चियों के साथ दरिंदगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक चित्र
Date updated
Date published