डीएनए हिंदी: पुणे से हैवानियत का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक 11 साल की बच्ची के साथ उसके ही पिता और भाई ने लगातार पांच साल तक रेप किया. यही नहीं बच्ची के दादा और दूर के अंकल भी उसका यौन उत्पीड़न करते रहे.
शनिवार को पुणे पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह सब कुछ बीते 5 साल से किया जा रहा था. इस पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी सतपुते के मुताबिक पीड़ित लड़की और उसका परिवार बिहार से है. ये परिवार इन दिनों पुणे में रह रहा है. मामला तब सामने आया जब स्कूल में गुड टच और बैड टच सेशन के दौरान 11 साल की इस बच्ची ने अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: गुमशुदा मां का पता लगाने के लिए बेटियों की मदद को आगे आया SC, भाई पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित बच्ची से की गई बातचीत में सामने आया कि उसके पिता उसके साथ ऐसा दुर्व्यवहार साल 2017 से कर रहे हैं. उन दिनों ये लोग बिहार में रहते थे. उसके भाई ने सन् 2020 में उसके साथ ऐसा करना शुरू किया. उसके दादा और अंकल भी उसे गलत तरीके से छुआ करते थे.
इंस्पेक्टर सतपुते के मुताबिक सभी घटनाएं अलग-अलग समय पर हुई हैं और किसी भी आरोपी को एक-दूसरे के बारे में जानकारी नहीं थी, ऐसे में यह गैंगरेप का मामला नहीं बनता है. आईपीसी की तमाम धाराओं के साथ फिलहाल POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) को भी जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- Lucknow Video: महिला ने पुलिसवाले को चप्पलों से पीटा, गलत व्यवहार करने का है आरोप
- Log in to post comments

Rape case
Pune में रिश्ते शर्मसार, 11 साल की बच्ची से पिता-भाई ने किया rape, दादा-चाचा पर भी आरोप