डीएनए हिंदीः पंजाब के पटियाला में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लगभग 100 छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं. इसके चलते जिला प्रशासन ने छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों को तत्काल अपने कमरे खाली करने को कहा है.

यहां कॉलेज में रिटायरमेंट और नव वर्ष की पार्टी (New Year Party) को कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

बता दें कि यह राज्य का दूसरा शिक्षण संस्थान है जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखी गई है. इससे पहले पटियाला में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Thapar Insitute of Engineering and Technology) के 93 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

वहीं कोविड-19 मामलों में बढोतरी के साथ, पंजाब ने मंगलवार को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रोजाना राज्यव्यापी नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही 15 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है.

शिक्षण संस्थानों में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान शामिल हैं. हालांकि इन संस्थानों से ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से शैक्षणिक कार्यक्रम को बनाए रखने की उम्मीद की जा रही है. इस दौरान मेडिकल और नसिर्ंग कॉलेज सामान्य रूप से काम करना जारी रख सकते हैं.

Url Title
100 students of medical college in Punjab and doctor Covid positive
Short Title
Punjab में मेडिकल कॉलेज के 100 छात्र, डॉक्टर Covid Positive
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab में मेडिकल कॉलेज के 100 छात्र, डॉक्टर Covid Positive
Date updated
Date published