डीएनए हिंदीः पिछले 2 साल से पूरा विश्व कोविड की मार झेल रहा था पर अब धीरे-धीरे सब सामान्य हो रहा है. भारत में भी कोविड के मामलों में काफी गिरावट आई है. मुंबई के धारावी इलाके से एक राहत की खबर सामने आई है. यहां 1 अप्रैल 2020 से कोविड के लगातार मामले सामने आ रहे थे लेकिन गुरुवार को इस क्षेत्र से एक भी केस सामने नहीं आया है.

पढ़ेंः Mythology : प्रह्लाद और ध्रुव के अलावा कौन-कौन बालभक्त रहे हैं नामी

 पिछले 24 घंटे में पूरे भारत में कोविड के 1,938 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई में आज कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं जबकि कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10,37,879 है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने ट्वीट कर लिखा कोविड से ठीक होने के बाद कुल 73 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. वहीं कुल रिक्वरी रेट 98% और एक्टिव मरीजों की संख्या 248 है. 

जानिए पूरे भारत में कोविड का हाल
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनो वायरस के कुल 1,938 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 4,30,14,687 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामले आज घटकर 22,427 हो गए हैं. वहीं देश में रिक्वरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,531 मामलों की कमी दर्ज की गई है.  

पढ़ेंः COVID : इस देश में एक दिन में सामने आए लगभग  1 लाख नए केस, ख़तरनाक है मौत का आंकड़ा 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
0 case of COVID came in Dharavi today, cases were coming continuously since April 1
Short Title
Dharavi में आज नहीं आया COVID का एक भी मामला, 1 अप्रैल से लगातार आ रहे थे केस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
धारावी
Date updated
Date published