Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: ज्योति मल्होत्रा ने साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी. जहां उसने पाकिस्तान की छवि पॉजिटिव बनाने के लिए कई वीडियो और रील्स बनाई.
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति को देश विरोधी गतिविधियों और भारत की सैन्य खुफिया जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Image
Caption
ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान जा चुकी है. वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स के संपर्क में थी. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हुए हैं.
Image
Caption
ज्योति मल्होत्रा ने साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी. वह कमीशन के जरिए वीजा लेकर वहां पहुंची थी, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. जिससे उसके गहरे संबंध बन गए. दानिश ने ज्योति की मुलाकात अन्य ISI एजेंट्स से कराई. जिनमें शाकिर उर्फ राणा शहबाज और अली अहसान थे.
Image
Caption
ज्योति इन एजेंट्स से Whatsapp, इंस्टा, टेलीग्राम और Snapchat के जरिए संपर्क में थीं. ज्योति ने @travelwithjo1 के नाम से अकाउंट बना रखा है. इसमें ज्योति ने पाकिस्तान ट्रिप पर कई वीडियो बनाए.
Image
Caption
ज्योति ने पाकिस्तान में बनाए गए ट्रैवलॉग से जुड़े रील्स और वीडियो में वहां की कई पॉजिटिव चीजें दिखाने की कोशिश की है. ऐसे में ज्योति पर एक सोशल मीडिया पर्सानल्टी के रूप में उसके प्रभाव का विदेशी एजेंटों द्वारा खुफिया प्रचार उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है.
Short Title
कौन हैं YouTuber Jyoti Malhotra, जो जासूसी के आरोप में हुई गिरफ्तार