पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों और मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति और हजारों लोगों की भीड़ के सामने योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार प्रदेश के सीएम के तौर पर शपथ ली है. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. शपथ ग्रहण के दौरान कुछ दिलचस्प लम्हे भी कैमरे में कैद किए गए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
जैसे ही उन्हें मंच पर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया, जोर-जोर से तालियां बजने लगी. हिंदी में शपथ लेते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आदित्यनाथ योगी...' और इसके साथ ही इतिहास बन गया. योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं जिन्होंने लगाता एक टर्म पूरा करने के बाद दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है.
Image
Caption
शपथ ग्रहण का यह मौका बीजेपी, योगी और समर्थकों के लिए बहुत खास था. इस दौरान इकाना स्टेडियम की सजावट ने भी सबका ध्यान खींचा. फूलों और रंगों से बनाई रंगोली में भी कमल खिला हुआ था. साथ ही स्टेडियम की सजावट फूलों और लाइट से की गई थी.
Image
Caption
इकाना स्टेडियम में आज आम और खास लोगों का मिलन था. मंच पर जहां राजनीति की दुनिया की दिग्गज हस्तियां थीं तो स्टेडियम में हजारों की संख्या में समर्थक और प्रशंसक भी जुटे थे. देर तक योगी और पीएम मोदी के स्वागत में तालियां बजती रहीं और योगी-योगी के नारे भी लगते रहे थे.
Image
Caption
मंच पर इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जुगलबंदी भी देखने को मिली थी. शपथ ग्रहण करने के बाद योगी ने झुककर पीएम मोदी को नमस्कार किया था और उन्होंने भी गर्मजोशी से हाथ पकड़कर उनका स्वागत किया था. दोनों दिग्गजों के चेहरे पर एक-दूसरे के लिए खुशी दिख रही थी.
Image
Caption
शपथ ग्रहण करने के बाद मंच पर मौजूद बीजेपी के सीनियर नेताओं और दूसरे देशों के मुख्यमंत्रियों से भी सीएम योगी आदित्यनाथ मिले थे. उन्होंने आगे बढ़कर सबको नमस्कार किया और सबकी बधाई का जवाब देते भी दिखे थे.