देश के उत्तरी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक लू (Heat Wave) से अभी राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली (Delhi) और एनसीआर में मौसम का कहर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 19 अप्रैल के बीच उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ेगी. अगर गर्मी के प्रकोप से बचना है तो घरों से बाहर कम निकलें.
Slide Photos
Image
Caption
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 17 से 19 अप्रैल के दौरान राजस्थान में लू चलेगी और तेज गर्मी बरकरार रहेगी. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 17-18 अप्रैल तक भीषण गर्मी जारी रहेगी. मौसम के ठंड होने की कोई उम्मीद नहीं है.
Image
Caption
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 18 अप्रैल तक, जम्मू रीजन में 16-18 अप्रैल तक, यूपी व मध्य प्रदेश में 17-19 अप्रैल तक लू का कहर जारी रहेगा. बिहार और गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में भी हीट वेव से लोगों की परेशानी बढ़ेगी.
Image
Caption
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है. इस विक्षोभ की वजह से 19 अप्रैल के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश हो सकती है. बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. अभी का तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस है. अगर बारिश हुई तो 2 डिग्री की गिरावट तापमान में देखने को मिल सकती है.
Image
Caption
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में शुक्रवार को अधिकतम अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. महाराष्ट्र में 43 डिग्री,डाल्टनगंज, झारखंड में 43.6 डिग्री और पानगढ़ में भी इतना ही गर्म मौसम रहा. ओडिशा में 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में तेज हीट वेव का असर देखने को मिल रहा है.
Image
Caption
भारत मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. 19 अप्रैल के बाद बारिश होने की संभावना जरूर बन रही है. 19 अप्रैल से पहले भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.