डीएनए हिंदी: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश भर में मौसम बदल रहा है. कई जगहों पर बीते दो-तीन दिन से बारिश हो रही है. कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश की आशंका जाहिर की गई है. जानिए अपने प्रदेश में मौसम का हाल
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली में इस साल जनवरी में लगभग 70मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शनिवार रात 9.30 बजे तक दिल्ली में 69.8mm बारिश हुई. सन् 1989 के बाद से अब तक यह जनवरी महीने में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश है. 1989 में 79.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
Image
Caption
जानकारों के मुताबिक जनवरी में सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभों की वजह से यह बारिश हो रही है. पश्चिम विक्षोभ को Western Disturbance भी कहा जाता है. यह एक ऐसा विक्षोभ होता है, जो पश्चिम से उठकर पूर्व की ओर आता है. यहां Disturbance या विक्षोभ का मतलब है ऐसा क्षेत्र जहां हवा का दबाव कम होता है. जब हवाएं कम दबाव वाले क्षेत्र में होती हैं और ये कम दबाव वाला क्षेत्र पश्चिम दिशा में होता है तो इसे पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है.
Image
Caption
उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बीते दो दिन से पंजाब और दिल्ली में भारी बारिश देखी गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते दो-तीन दिनों के दौरान काफी तेज बर्फबारी भी हुई है.
Image
Caption
मौसम विभाग में वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामनी का कहना है कि दिल्ली में अब 10 जनवरी के बाद से बारिश रुकने का अनुमान है. यहां आने वाले दिनों में भी तापमान कम रहेगा. हालांकि बारिश की वजह से दिल्ली के AQI में काफी सुधार हुआ है. ये अब 53 तक पहुंच गया है, जिसे सेटिसफेक्ट्री कैटेगरी में रखा जाता है.
Image
Caption
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 3 से 4 फरवरी के बीच बिहार, झारखंड, सिक्किम और पश्चिमी बंगाल में भी बारिश की संभावना जताई गई है.