पूरे उत्तर भारत में इस बार जनवरी के महीने में ठंड के साथ बारिश भी होती रही है. ठंड के साथ बारिश ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है. शीतलहर की एक वजह तो पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है लेकिन बंगाल की खाड़ी पर नम हवाओं के दबाव भी ठिठुरन बढ़ा रही है. समझें क्या हैं नम हवाओं का दबाव.
Slide Photos
Image
Caption
बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण समूचे उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं का असर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों पर है. मौसम विभाग का कहना है कि इन नम हवाओं की वजह से हल्के बादल और छिटपुट बूंदा-बांदी भी हो सकती है.
Image
Caption
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रही नम हवाओं ने उत्तर भारत के कई राज्यों का पारा लुढ़का दिया है. इन हवाओं का असर पश्चिम बंगाल के साथ बिहार और झारखंड पर भी है. बिहार और झारखंड में इस वजह से अगले 2 दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. ठंड कम होने के अगले 2 दिन तक फिलहाल कोई आसार नहीं हैं.
Image
Caption
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाली नम हवाओं का असर तापमान पर होता है. मानसून के दौरान बनने वाली हवाओं की परिस्थितियां इन हवाओं से अलग होती हैं. नम हवाओं का दबाव अपेक्षाकृत कम होता है और इनमें कम तीव्रता होती है. इन हवाओं में ठंड और सिहरन होती है और इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है.
Image
Caption
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास के इलाकों पर पड़ रहा है. हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर के कई हिस्सों में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत मिलने का अनुमान नहीं है.