नए साल की शुरुआत के साथ ही सर्दी का भी असर तेज हो गया है. दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में शीत लहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी तक ऐसा ही चलने की उम्मीद है.
Slide Photos
Image
Caption
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान ठंड का कहर बढ़ सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिन तक धुंध छाई रहने की भी संभावना जताई गई है. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8-9 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश होने की भी संभावना है. 8-9 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है.
Image
Caption
उत्तर प्रदेश के अधिकतर शहरों में इस समय शीतलहर है और घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन तक यानी 7 जनवरी तक धुंध और कड़ाके की ठंड का अनुमान है.
Image
Caption
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान ठंड का कहर बढ़ सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिन तक धुंध छाई रहने की भी संभावना जताई गई है. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8-9 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश होने की भी संभावना है. 8-9 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है.
Image
Caption
जानकारों के मुताबिक जनवरी में सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभों की वजह से यह बारिश हो रही है. पश्चिम विक्षोभ को Western Disturbance भी कहा जाता है. यह एक ऐसा विक्षोभ होता है, जो पश्चिम से उठकर पूर्व की ओर आता है. यहां Disturbance या विक्षोभ का मतलब है ऐसा क्षेत्र जहां हवा का दबाव कम होता है. जब हवाएं कम दबाव वाले क्षेत्र में होती हैं और ये कम दबाव वाला क्षेत्र पश्चिम दिशा में होता है तो इसे पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है.
Image
Caption
मौसम विभाग में वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामनी का कहना है कि दिल्ली में अब 10 जनवरी के बाद से बारिश रुकने का अनुमान है. यहां आने वाले दिनों में भी तापमान कम रहेगा. हालांकि बारिश की वजह से दिल्ली के AQI में काफी सुधार हुआ है. ये अब 53 तक पहुंच गया है, जिसे सेटिसफेक्ट्री कैटेगरी में रखा जाता है.