डीएनए हिंदी: धर्मनगरी काशी यानी बनारस में लगातार पर्यटन को विस्तार दिया जा रहा है और इसी के तहत अब पर्यटकों के लिए 600 टेंट की एनाई जा रही है. इसमें सैलानियों की सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए विभिन्न सुविधाएं दी जाएंगी. यहां अलग-अलग इंडोर गेम की सुविधा होगी और बैंडमिंटन समेत फुटबाल कोर्ट को खास डिजाइन से तैयार किया गया है. इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ऊंट और घोड़े की सवारी का भी इंतजाम किया गया है.
Slide Photos
Image
Caption
वाराणसी में गंगा के उस पार बस रही टेंट सिटी में पर्यटकों की सुख सुविधाओं के हर इंतजाम किए जा रहे हैं. धर्म अध्यात्म से जुड़ने के साथ ही पर्यटकों को यहां मनोरंजन के हर साधन भी उपलब्ध होंगे. टेंट सिटी के क्लब हाउस, स्पा और मेडिटेशन सेंटर में पर्यटक सुखद समय बीता सकेंगे. इसके अलावा लाइब्रेरी और आर्ट गैलरी भी उनके लिए खास होगी जिससे पर्यटकों को सभी सुविधाएं मिल सकें.
Image
Caption
अस्सी घाट के सामने 600 टेंट की सिटी को तीन कलस्टर में विकसित किया जा रहा है. 10 हेक्टेयर में क्षेत्रफल में शहरी सुविधाओं के साथ ही सैलानियों के लिए क्लब हाउस बनाया गया है. यहां अलग-अलग इंडोर गेम की सुविधा होगी. बैंडमिंटन और फुटबाल कोर्ट को खास डिजाइन से तैयार किया गया है. बच्चों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ऊंट और घोड़े की सवारी का भी इंतजाम किया गया है.
Image
Caption
टेंट सिटी में सैलानियों के लिए स्पा सेंटर भी बनाया गया है और असोम के एक्सपर्ट यहां मौजूद रहेंगे. टेंट सिटी में चार अलग अलग स्पा सेंटर में कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. सैलानियों को ध्यान और योग से जोड़ने के लिए मेडिटेशन सेंटर भी होगा. इसके अलावा रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कांफ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी और आर्ट गैलरी आदि की व्यवस्था की गई है.
Image
Caption
वाराणसी की टेंट सिटी चलने वाले रेस्टोरेंट का लाभ टेंट सिटी में ठहरने वाले सैलानी उठा सकेंगे. रेस्टोरेंट से वो अपने कॉटेज में भी भोजन ऑर्डर देकर मंगा सकेंगे. टेंट सिटी परियोजना को विकास प्राधिकरण की ओर से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.
Image
Caption
इस टेंट सिटी करीब छह करोड़ रुपये की धनराशि से पेयजल, सीवर, बिजली सड़क सहित अन्य जन सुविधाओं को विकसित किया गया है. टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी प्रवेग कम्यूनिकेशन 400 और लल्लू जी एंड संस 136 टेंट तैयार कर रहे हैं.
Image
Caption
टेंट सिटी तक पहुंचने के लिए नमो घाट के अलावा रामनगर की ओर से सड़क भी तैयार की गई है. सैलानी रामनगर की तरफ से सड़क मार्ग से भी तंबुओं के शहर में पहुंच सकेंगे. टेंट सिटी में पर्यटकों को अलग अनुभूति का एहसास कराया जा सके इसके लिए यहां के नौ चौराहों को भी खास डिजाइन से तैयार किया जा रही है. हर चौराहों पर पर्यटकों को मोक्ष का संदेश मिलेगा.