Skip to main content

User account menu

  • Log in

Judge से लेकर प्रिंसिपल तक वो Transgender जिन्होंने कायम की मिसाल

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Submitted by Himani.diwan@z… on Sat, 01/15/2022 - 13:29

डीएनए हिंदी: किसी भी ट्रांसजेंडर के लिए हमारे समाज में रहना, जीना और अपनी जगह बना पाना काफी मुश्किल काम है. बेशक हम 21वीं सदी में हैं, लेकिन आज भी लोग किसी ट्रांसजेंडर को हिकारत भरी नजरों से देखते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उनकी तरफ देखना तक नहीं चाहते. ऐसे में एक मुकाम हासिल कर दूसरों के लिए प्रेरणा बनना कितना मुश्किल होता होगा, ये सोचा जा सकता है. फिर भी हमारे सामने ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया और अपने क्षेत्र में अपना अलग और खास मुकाम बनाया.
 

Slide Photos
Image
सत्याश्री शर्मिला
Caption


तमिलनाडु जैसे उच्च शिक्षादर वाले प्रदेश से होने के बावजूद भी सत्याश्री शर्मिला का सफर आसान नहीं रहा. साल 2018 में शर्मिला को तमिलनाडु की पहली ट्रांसजेंडर वकील के तौर पर रजिस्टर किया गया. 2007 में उन्होंने अपनी लॉ की डिग्री पूरी की थी, लेकिन उन्हें पूरा एक दशक लगा इतनी हिम्मत जुटाने में जिससे कि वह खुद को एक वकील के तौर पर रजिस्टर करवा सकें. इस दौरान वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट के तौर पर काम करती रहीं. इसी दौरान उन्होंने अपने समुदाय को हक दिलाने के लिए बतौर वकील खुद को रजिस्टर कराने की हिम्मत जुटाई. वह भारत के उन चुनिंदा ट्रांसजेंडर्स में शामिल हैं, जो वकील के तौर पर रजिस्टर हैं और अपनी पहचान बना चुके हैं.

Image
जॉयिता मंडल
Caption


साल 2017 में जॉयिता मंडल बंगाल की लोक अदालत में बतौर जज नियुक्त होने वाली भारत की पहली ट्रांसजेंडर थीं. उन्होंने हमेशा अपने समुदाय के लोगों के हक के लिए आवाज उठाई. वह सरकार से ट्रांसजेंडर लोगों के लिए नौकरियों में आरक्षण की मांग करती रहीं. ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए काम करते हुए उन्हें कानून में डिग्री लेने का विचार आया और अब वह बतौर जज एक मिसाल कायम कर चुकी हैं.

Image
प्रिथिका यशिनी
Caption


प्रिथिका यशिनी भारत की पहली ट्रांसजेंडर हैं, जो बतौर पुलिस ऑफिसर अपनी सेवाएं दे रही हैं. शुरुआत में उनके जेंडर की वजह से उनकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया हया था. इसके खिलाफ उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ी. इसके बाद उन्होंने पुलिस परीक्षा दी और उसमें पास भी हुईं. परिवार का साथ ना मिलने की वजह से प्रिथिका को अपना घर छोड़ना पड़ा था, लेकिन आज वह जिस मुकाम पर हैं, कई लोगों के लिए प्रेरणा देने का काम कर रही हैं.

Image
निताशा बिस्वास
Caption


निताशा बिस्वास देश के पहले ट्रांस ब्यूटी पेजेंट कॉन्टेस्ट की विजेता हैं. उन्हें उनके परिवार ने छोड़ दिया था, लेकिन इससे उनके सपनों पर कोई आंच नहीं आई. उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाया. उनका साथ देने के लिए कोई नहीं था. फैशन की दुनिया में उन्होंने ना सिर्फ बतौर मॉडल बल्कि स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया. साल 2017 में उन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद साल 2019 में मिस इंटरनेशनल क्वीन और मिस ट्रांस ऑस्ट्रेलिया जैसे खिताब भी जीते.

Image
मनाबी बंदोपाध्याय
Caption


मनाबी बंदोपाध्याय ट्रांसजेंडर समाज का एक चर्चित चेहरा हैं. वह साल 2015 में कृष्णानगर वुमंस कॉलेज में पहली ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल के तौर पर पहचानी गईं.साथ ही वह भारत की पहली ट्रांसजेंडर हैं, जिसने पीएचडी की डिग्री पूरी की है. वह विवेकानंद सतोबार्षिकी महाविद्लाय में बंगाली की असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुकी हैं. सन् 1995 में उन्होंने ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए ओह-मनब नाम से एक मैग्जीन की भी शुरुआत की थी.

Section Hindi
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Authors
हिमानी दीवान
Tags Hindi
ट्रांसजेंडर
जज
प्रिंसिपल
Url Title
transgenders who are now role model in india
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Published by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
transgender
Date published
Sat, 01/15/2022 - 13:29
Date updated
Sat, 01/15/2022 - 13:29
Home Title

Judge से लेकर प्रिंसिपल तक वो Transgender जिन्होंने कायम की मिसाल