सोमवार का दिन हलचलों से भरा रहा है. एक तरफ जहां पूरे देश की नजर पंजाब में हुए सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़ी अपडेट्स पर रहीं तो दूसरी तरफ दिल्ली में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. इसके अलावा यूपीएससी परिणाम, दिल्ली एनसीआर का मौसम, राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में स्याही फेंके जाना और मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस चर्चा का विषय बना रहा.
Slide Photos
Image
Caption
पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सोमवार को अमृतसर से लेकर राजधानी दिल्ली तक हलचल देखने को मिली. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 24 घंटों के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम किया जा सका.सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से दिल्ली पुलिस ने पूछताछी की गई. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस मामले में अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है. बिश्नोई के वकील कल इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में पंजाब पुलिस को रिमांड पर न देने की याचिका दाखिल करेंगे.
मूसेवाला की हत्या के मामले में शिरोमणि अकाली दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी सरकार को बर्खास्त करने और मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की मांग की. चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पार्टी के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बलविंदर सिंह भुंदर और दलजीत सिंह चीमा शामिल थे. इस मामले में देहरादून में 6 संदिग्ध भी गिरफ्तार किए गए हैं.
Image
Caption
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी सभी को साथ लेकर चलने के लिए तैयार है और वह एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के सिद्धांत पर काम करती .नड्डा ने यह बात इन आरोपों को खारिज करते हुए कही कि नरेंद्र मोदी सरकार में समाज का एक वर्ग अलग-थलग महसूस करता है. नड्डा ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल पूरे होने पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जब हम राजनीतिक रूप से काम करते हैं, तो हमारा प्रयास होता है कि हम सभी को साथ लेकर चलें. हमें इसके लिए तैयार रहना होगा. हम इसके लिए तैयार हैं."
उन्होंने कहा, "किसी समाज में कई तरह के लोग होते हैं. कुछ पहले प्रतिक्रिया जताते हैं, कुछ बाद में, कुछ दशकों के बाद और कुछ बहुत समय बीत जाने के बाद प्रतिक्रिया जताते हैं. यह उन पर निर्भर करता है. हालांकि हमारा आचार-व्यवहार एक मजबूत राष्ट्र, एक राष्ट्र के सिद्धांत पर है. यह स्पष्ट है और सभी का समान हिस्सा होगा." यह पूछे जाने पर कि क्या वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा भाजपा के एजेंडे में है, नड्डा ने कहा कि पार्टी ने हमेशा सांस्कृतिक विकास की बात की है और ऐसे मुद्दों पर संविधान और अदालतों के अनुसार फैसला किया जाता है.
Image
Caption
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैन को आठ साल पुराने “फर्जी” मामले में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं और भाजपा को चुनावों में हार का डर है. सिसोदिया ने हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा, "सत्येंद्र जैन के खिलाफ आठ साल से एक फर्जी मामला चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ईडी उन्हें तलब कर चुकी है. बीच में कई साल ईडी ने उन्हें बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उसे कुछ मिला ही नहीं. अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के चुनाव प्रभारी हैं."
एजेंसी ने पिछले महीने कहा था कि जैन के परिवार और जैन से संबंधित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को उनके खिलाफ एक धनशोधन मामले की जांच के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मंत्री को धनशोधन (निवारण) अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है. जैन (57) अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास और जल मंत्री हैं.
Image
Caption
दिल्ली में सोमवार शाम को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई स्थान पर बिजली गुल हो गई. मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिन से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिली. बारिश के साथ बादल भी गरजे और 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. तेज हवाओं के चलते बहादुर शाह जफर मार्ग पर एक्सप्रेस बिल्डिंग की कई एसी यूनिट टूटकर लटक गईं. इसके अलावा आंधी की वजह से जामा मस्जिद के मुख्य गुंबद को भी नुकसान पहुंचा है.
Image
Caption
UPSC ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किए, जिसमें पहले तीन स्थानों पर महिलाएं हैं. श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. आयोग ने बताया कि 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और आयोग ने विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए उनके नामों की अनुशंसा की है. आयोग ने कहा, "सफल परीक्षार्थियों में पहले तीन पायदानों पर महिलाएं रहीं."
दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक शर्मा का परीक्षा में एक वैकल्पिक विषय इतिहास भी था. दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई कर चुकीं अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं. परीक्षा में उनके वैकल्पिक विषय राजनीतिक विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध थे. कंप्यूटर साइंस में बी.टेक करने वाली सिंगला तीसरे स्थान पर रहीं. परीक्षा में उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था. ऐश्वर्य वर्मा चौथे जबकि उत्कर्ष द्विवेदी पांचवें स्थान पर रहे. शीर्ष 25 स्थानों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी और परीक्षा पास न करने वालों को प्रोत्साहित किया.