Skip to main content

User account menu

  • Log in

Top 5 News: लद्दाख हादसे से लेकर आर्यन खान केस तक, यहां पढ़िए दिन की पांच बड़ी खबरें

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Submitted by Yashveer.Singh… on Fri, 05/27/2022 - 21:21

शुक्रवार का दिन हलचलों से भरा रहा है.एक तरफ जहां शुक्रवार का दिन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए राहत लेकर आया तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओम प्रकाश चौटाला की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ गईं. इसके अलावा आज लद्दाख से दर्दनाक खबर भी आई.एक अन्य पहाड़ी राज्य उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा में रहा है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया. 

Slide Photos
Image
लद्दाख : वाहन नदी में गिरा, सात सैनिकों की मौत
Caption

इंडियन आर्मी के सैनिकों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार को लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए.सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर पंचकुला जिले में चंडीमंदिर स्थित सेना के पश्चिमी कमान अस्पताल ले जाया गया.सेना के अधिकारियों ने बताया कि थोइसे से करीब 25 किमी दूर एक स्थान पर सुबह करीब नौ बजे यह दुर्घटना हुई. अधिकारियों ने बताया कि सैनिक जिस वाहन में सवार थे, वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में जा गिरा. करीब 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान पर जा रहा था.

Image
आर्यन खान को क्लीन चिट
Caption

NCB ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी है. पिछले साल हुए इस मामले में गिरफ्तारी के बाद आर्यन को 22 दिन जेल में बिताने पड़े थे. एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि आर्यन खान और पांच अन्य को ''पर्याप्त सबूतों के अभाव'' के चलते आरोप पत्र में नामजद नहीं किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि एनसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) को जांच में ''गंभीर अनियमितताएं'' और गलतियों के बारे में पता चला. उन्होंने कहा कि आर्यन को गिरफ्तार करने वाली एनसीबी की टीम ने आरोपी की स्वास्थ्य जांच, छापेमारी की वीडियो रिकॉर्डिंग और व्हाट्सऐप चैट में मिले सबूतों की पुष्टि जैसे नियमों का पालन नहीं किया.

Image
ओम प्रकाश चौटाला को चार साल की सजा
Caption

दिल्ली की एक अदालत ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को शुक्रवार को चार साल जेल की सजा सुनाई. विशेष न्यायाधीश विकास ढल ने 1993 से 2006 तक आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में चौटाला पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. न्यायाधीश ने संबंधित अधिकारियों को उनकी चार संपत्तियों को जब्त करने का भी निर्देश दिया. अदालत ने पिछले सप्ताह चौटाला को दोषी करार देते हुए कहा था कि आरोपी उक्त अवधि में ज्ञात आय के स्रोत से इतर हासिल अतिरिक्त संपत्ति का संतोषजनक हिसाब देने में असफल रहा. सीबीआई ने चौटाला के खिलाफ 2005 में मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने 26 मार्च 2010 में दाखिल आरोप पत्र में आरोप लगाया था कि चौटाला ने 1993 से 2006 के बीच वैध आय से अधिक संपत्ति बनाई.

Image
उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए मसौदा समिति की घोषणा
Caption


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने शुक्रवार को राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए एक मसौदा समिति की घोषणा की. समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई और दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रमोद कोहली कर रहे हैं, जिसमें पूर्व राज्य मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, मनु गौड़ और सुरेखा डंगवाल सदस्य हैं. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, "चुनावों से पहले हमने समान नागरिक संहिता को लागू करने की शपथ ली थी. चुनाव के बाद अपनी पहली बैठक के दौरान हमने इसे सभी की सहमति से पारित किया. समिति जल्द ही एक मसौदा तैयार करेगी और हम इसे तुरंत लागू करेंगे."

Image
देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी नई दिल्ली में देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया.  इस महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सहित, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप से जुड़े 1,600 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ड्रोन सहित अन्य प्रौद्योगिकी की मदद से सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा,"ऐसे वक्त जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, मेरा सपना है कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में एक स्मार्ट फोन हो, हर खेत में एक ड्रोन हो और प्रत्येक घर में समृद्धि हो."

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में ड्रोन प्रौद्योगिकी को लेकर जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है, वह अद्भुत है और यह इस उभरते क्षेत्र में रोजगार सृजन की संभावनाओं का संकेत देता है. उन्होंने कहा, "यह (ड्रोन) दूर-दराज के इलाकों में हमें शीर्ष गुणवत्ता के मेडिकल उपकरण और सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद कर सकता है." उन्होंने कहा कि लोग देखेंगे कि न सिर्फ शहरी इलाकों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी ड्रोन उपयोगी साबित होंगे.

Short Title
Top 5 News: लद्दाख हादसे से आर्यन मामले तक, यहां पढ़िए दिन की पांच बड़ी खबरें
Section Hindi
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Authors
यशवीर सिंह
Tags Hindi
Ladakh
Drone
om prakash chautala
Aryan Khan
Url Title
Top 5 news of the day ladakh indian army drone aryan khan op chautala
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Yashveer.Singh@dnaindia.com
Updated by
Yashveer.Singh@dnaindia.com
Published by
Yashveer.Singh@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Top 5 News of the day
Date published
Fri, 05/27/2022 - 21:21
Date updated
Fri, 05/27/2022 - 21:21
Home Title

Top 5 News: लद्दाख हादसे से आर्यन मामले तक, यहां पढ़िए दिन की पांच बड़ी खबरें