Skip to main content

User account menu

  • Log in

Statue Of Equality: कौन हैं रामानुजाचार्य और दक्षिण की दलित राजनीति से क्या है कनेक्शन, जानें

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Submitted by Smita.Mugdha@d… on Sat, 02/05/2022 - 22:39

भारत के महान संतों में माने जाने वाले रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती के मौके पर सहस्त्राबदी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत आज प्रधानमंत्री ने उनकी 1000 करोड़ की लागत से तैयार हुई मूर्ति का लोकार्पण किया है. मूर्ति 5 धातुओं सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता से मिलकर बनी है. रामानुजाचार्य महान संत और समाजसुधारक थे. इसके अलावा आंध्र और तेलंगाना की राजनीति में भी हमेशा उनकी किसी न किसी रूप में उपस्थिति रही है. जानें कौन थे महान संत रामानुजाचार्य.

Slide Photos
Image
भक्ति परंपरा के महान संत थे रामानुजाचार्य
Caption

रामानुजाचार्य हिंदू भक्ति परंपरा के महान संत थे. उन्होंने सामाजिक सुधार और समाज में समानता के लिए सतत संघर्ष किया था. 1017 ईस्वी में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदुर में एक ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ था. वो वरदराज स्वामी के भक्त थे. श्रीरंगम उनकी कर्मभूमि रही थी. उन्होंने अपने जीवन में समाज में समता और बंधुत्व का संदेश दिया था और इन आदर्शों को स्थापित करने के लिए संघर्ष किया था. 

Image
विशिष्टाद्वैत का दिया था सिद्धांत
Caption

रामानुजाचार्य को भक्ति में नए दर्शन जोड़ने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने विशिष्टाद्वैत का सिद्धांत दिया था. इस सिद्धांत के अनुयायी श्री वैष्णव के नाम से जाने जाते हैं और उनके माथे पर 2 सीधी लकीरों वाला टीका लगा होता है.  इस संप्रदाय के जो लोग संन्यास लेते हैं उन्हें जीयर कहा जाता है. विशिष्टाद्वैत सिद्धांत आदि आदि शंकराचार्य के मायावाद का खंडन करता है. इसके अनुसार, जगत और जीवात्मा दोनों कार्य के स्तर पर ब्रह्म से अलग हैं. इसके बाद भी वे ब्रह्म से ही उत्पन्न हए हैं. ब्रह्म से उसका संबंध है किरणों के सूर्य से संबंध जैसा है. इसका अर्थ है कि ब्रह्म एक होने पर भी अनेक हैं. 

Image
दलितों के मंदिर में प्रवेश के लिए किया था काम
Caption

रामानुजाचार्य का कहना था कि अगर सभी पर कृपा होती है तो वो शाप लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कुछ मंदिरों में दलितों के प्रवेश को लेकर काम किया था. इसके लिए सुधार और जागरुकता आंदोलन भी चलाए थे. उन्होंने जाति परंपरा में निचली श्रेणी में आने वाले कई लोगों को वैष्णव में बदला. उन्होंने इन जातियों से कुछ पुजारी भी बनाए थे. यही वजह है कि दक्षिण भारत की राजनीति में आज भी उनकी प्रासंगकिता बनी हुई है.

Image
हैदराबाद में पर्यटकों को आकर्षित करेगी प्रतिमा
Caption

हैदराबाद आने वाले पर्यटकों का लिए रामानुजम की प्रतिमा एक नया आकर्षण होने जा रही है. यदाद्रि मंदिर के अलावा यह प्रतिमा विष्णु भक्तों और अन्य पर्यटकों को भी अपने शिल्प की वजह से आर्कषित कर सकती है. इस परियोजना पर कुल 1000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं.तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जानेमाने उद्योगपति जुपल्ली रामेश्वर राव ने इस परियोजना के लिए 45 एकड़ जमीन दान में दी है. 

Image
मूर्ति की शिल्प कला में दक्षिण भारतीय परंपराओं की झलक
Caption

मूर्ति के निर्माण में दक्षिण भारतीय कलाओं का खास ध्यान रखा गया है. इस मूर्ति में विभिन्न द्रविड़ साम्राज्यों की मूर्तिकला से जुड़ी चित्रकारी की गई है. मूर्ति के नाखूनों से लेकर त्रिदंडम तक को बहुत सावधानी से बनाया गया है. इस मूर्ति के साथ-साथ परिसर में 108 दिव्यदेश बनाए गए हैं. वैष्णव परंपरा के मुताबिक भगवान विष्णु के 108 अवतार और मंदिर माने जाते हैं. इन्हें होयसल शैली में बनाया गया है.

Section Hindi
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
स्टैच्यु ऑफ इक्वालिटी
हैदराबाद
Url Title
Statue of Equality Who was saint Ramanujacharya know everything about him
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Updated by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Published by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Statue Of Equality: कौन हैं रामानुजाचार्य, जिनकी मूर्ति पर खर्च किए गए 1000 करोड़ रुपये
Date published
Sat, 02/05/2022 - 22:39
Date updated
Sat, 02/05/2022 - 22:39