पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर सिद्धू मोसेवाला की आज हत्या कर दी गई हैं. उन्हें पंजाब के मानसा में कुछ लोगों ने गोली मारी थी जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गए थे. वहीं अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है.
Slide Photos
Image
Caption
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के दो साथी घायल हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है.
Image
Caption
गौरतलब है कि 17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला मनसा जिले के मूसा वाला गांव के रहने वाले थे. मूसेवाला की लाखों फैन फॉलोइंग है और वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए लोकप्रिय थे. सिद्धू मूसेवाला की मां गांव की सरपंच थीं. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में म्यूजिक सीखा और बाद में कनाडा चले गए.
Image
Caption
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया थाष बताया जा रहा है कि पहले गायक के पास करीब 10 गनमैन थे लेकिन मान सरकार ने इनकी संख्या कम कर दी थी.
Image
Caption
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए खूब प्रचार भी किया था. वहीं उनके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रचार किया था.
Image
Caption
आपको बता दें कि कांग्रेस ने उन्हें चुनाव प्रचार के अलावा पंजाब की मनसा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें इस सीट पर करारी हार मिली थी. हालांकि पूरे पंजाब में कांग्रेस के विरोधी लहर चल रही थी.