कल तक जहां देश भर में ओमिक्रॉन के संक्रमण का आंकड़ा 422 था, वहीं अब ये तेजी से बढ़ते हुए 578 के पार पहुंच गया है. नए साल से बूस्टर डोज और बच्चों को वैक्सीनेशन की खबरें जहां राहत महसूस करा रही हैं, वहीं तेजी से बढ़ता ये Covid-19 वेरिएंट काफी चिंता का विषय बन गया है.
Slide Photos
Image
Caption
इस सबके बीच वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 158.88 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. भारत का वैक्सीनेशन अभियान दुनिया के सबसे तेज टीकाकरण अभियानों में से एक है. अब जल्द ही 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन दी जाने की शुरुआत होने वाली है.
Image
Caption
दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर है केरल. शनिवार तक यहां 38 मामले थे और एक ही दिन में तेजी से नए मामले दर्ज होने के साथ रविवार 26 दिसंबर तक ओमिक्रॉन के 57 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
Image
Caption
केरल के बाद गुजरात औऱ राजस्थान में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. यहां ओमिक्रॉन के क्रमशः 49 औ 43 सक्रिय मामले हैं. राजस्थान में शुक्रवार को एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 21 मामले दर्ज किए गए थे.
Image
Caption
फिलहाल देश भर में ओमिक्रॉन के सबसे कम यानी सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया है हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में. उत्तर प्रदेश में भी ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आ चुके हैं. जम्मू और कश्मीर में तीन व चंडीगढ़ में भी तीन ओमिक्रॉन केस दर्ज किए गए हैं.
Image
Caption
ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके भारत आने वाले लोग हैं. इनमें ज्यादातर बुखार, खांसी और सर्दी के हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं. WHO के अनुसार ओमिक्रॉन के लक्षण बेशक हल्के हों, लेकिन ये बहुत तेजी से फैलता है. ऐसे में सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.