अयोध्या विवाद पर नवंबर 2019 में फैसला आया था और अगस्त 2020 में पीएम मोदी के हाथों मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखी गई थी. उसके बाद से ही मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ. 4 साल से कम समय में यह विशाल और खूबसूरत मंदिर लगभग बनकर तैयार है. मंदिर के प्रथम तल में बनाए गए गर्भगृह में रामलला की मूर्ति रखी जा चुकी है और आज प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही दर्शन और पूजन भी शुरू कर दिया जाएगा. आइए चार साल की उन तस्वीरों में देखते हैं कि राम मंदिर का निर्माण कैसे और कितना हुआ.
Slide Photos
Image
Caption
नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के मुद्दे पर अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन हिंदू पक्ष को देने का आदेश जारी किया. साथ ही, यह भी कहा कि मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही कहीं जमीन दी जाए. इसके अलावा, केंद्र सरकार को आदेश दिया गया कि वह एक ट्रस्ट बनाए जो राम मंदिर निर्माण के लिए काम करे.
Image
Caption
राम मंदिर पर फैसला आने से पहले तक राम भगवान टेंट वाले मंदिर में विराजमान थे. फैसला आने के बाद उसी जगह पर मंदिर का निर्माण होना था. ऐसे में एक अस्थायी मंदिर का निर्माण करके मूर्तियों को वहां रख दिया गया और पूरे परिसर को खाली करने और समतलीकरण का काम शुरू किया गया.
Image
Caption
कोरोना का दौर जारी था लेकिन इसी बीच मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाना था. पीएम मोदी ने अयोध्या जाकर अगस्त 2020 में मंदिर की पहली ईंट रखी जिसके बाद औपचारिक रूप से निर्माण कार्य शुरू किया गया.
Image
Caption
इतने सालों से भले ही राम मंदिर का विवाद चल रहा था लेकिन मंदिर का नक्शा और उसी के हिसाब से पत्थरों को तराशना जारी था. अगस्त में शिलान्यास के बाद अक्टूबर 2020 से पत्थरों को कार्यशाला से उठाकर रामजन्मभूमि परिसर में लाने का काम शुरू कर दिया गया था.
Image
Caption
रामजन्मभूमि परिसर में जिस जगह पर मंदिर बनाया जाना था वहां के नीचे की जमीन रेतीली थी इसलिए वहां पिलर का निर्माण संभव नहीं था. ऐसे में एक बहुत बड़ा चबूतरा बनाया जाना था. इस चबूतरे के लिए कई फीट गहरी खुदाई की गई और वहां की मिट्टी निकाल ली गई.
Image
Caption
गहरी खुदाई के बाद इस नींव को स्पेशल कॉन्क्रीट से भरा गया जिससे यह पूरे मंदिर के भार को थामने और मंदिर को टिका रहने लायक बन सके. इसके लिए कई लाख घन फीट कॉन्क्रीट का इस्तेमाल करके एक विशाल चबूतरा बनाया गया जिसे मंदिर की नींव भी कहा जाता है.
Image
Caption
नींव की भराई के बाद मार्च 2022 में ग्रेनाइट के बड़े-बड़े पत्थरों को रखकर मंदिर के बेस का निर्माण किया गया. इस बेस की ऊंचाई लगभग एक मंजिला इमारत के बराबर है और इसी वजह से मंदिर में पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़कर जाना होगा.
Image
Caption
ग्रेनाइट के पत्थरों के बाद सितंबर 2022 में तराशे गए पिलर्स खड़े किए जाने लगे. ये पिलर्स राजस्थान के बंशी पहाड़पुर से लाए गए लाल बलुआ पत्थरों से बनाए गए हैं. पूरा मंदिर इन्हीं पत्थरों से बनाया जा रहा है.
Image
Caption
दिसंबर 2022 आते-आते इन पिलर्स ने अपना आकार दिखाना शुरू कर दिया. जैसे-जैसे पिलर्स लगाए जा रहे थे मंदिर का आकार साफ समझ आने लगा था और राम मंदिर अपना रूप आने लगे.
Image
Caption
मई 2023 तक राम मंदिर के पहले तल के सभी पिलर्स रखे जा चुके थे जिससे ड्रोन या क्रेन से ली गई तस्वीरों में राम मंदिर का पूरा आकार दिखने लगा था.
Image
Caption
मई से सितंबर 2023 के बीच में मंदिर के पहले तल की छत पर भी ढाल दी गई और तुरंत ही दूसरे तल के पिलर्स भी रख दिए गए. ऐसे में सितंबर 2023 की तस्वीरों में मंदिर निर्माण की रफ्तार दिखने लगी और राम भक्तों का सपना भी साकार होने लगा था.
Image
Caption
अक्टूबर 2023 तक मंदिर के पहले तल का काम काफी हद तक पूरा हो चुका था और इसी के आसपास दिवाली भी गई थी. दिवाली के मौके पर राम मंदिर को खूब जमकर सजाया गया था.
Image
Caption
जनवरी की शुरुआत होते ही मंदिर निर्माण के काम को अंतिम रूप दिया जाने लगा और भव्य स्वरूप जनता के सामने आ गया. अब प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहेगा लेकिन रामलला के दर्शन नहीं रुकेंगे.
Short Title
2019 से 2023 तक कैसे बना राम मंदिर, तस्वीरों में देखें पूरा निर्माण