उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें सामने आती हैं तो भक्तों में खुशी की लहर दौड़ जाती है. अब राम मंदिर निर्माण की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनके मंदिर का स्वरूप दिखने लगा है. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान भी किया था कि 1 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन कर दिया जाएगा. यानी भक्तों के दर्शन के लिए राम मंदिर खुलने में अब साढ़े 11 महीने का ही वक्त बचा है. इतने समय में मंदिर का काम पूरा करने के लिए दिन-रात काम हो रहा है. तरह-तरह के पत्थरों को तराशकर मंदिर में लगाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी तक लगभग 45 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.
Slide Photos
Image
Caption
मंदिर निर्माण के काम में लगे अधिकारियों का कहना है कि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम साल 2023 के अंत तक पूरा हो जाएगा. मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा होते ही इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
Image
Caption
मंदिर के डिजाइन कंस्ट्रक्शन मैनेजर जी सहस्रभोजनी का कहना है कि 2023 के बाद अगले 9 महीने तक मंदिर के पहले और दूसरे फ्लोर का काम चलता रहेगा. इस दौरान बाकी के हिस्से जनता के लिए खुले रहेंगे और श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
Image
Caption
अधिकारियों का कहना है कि राम मंदिर के के सभी पिलर्स पर 16 कलाकृतियां हाथ से बनाई जाएंगी. इन पर इंसानों की आकृतियां उकेर जानी हैं, यही वजह है कि मंदिर खुल जाने के बाद भी पिलर्स पर काम चलता रहेगा. ये कलाकृतियां नागर शैली का हिस्सा हैं.
Image
Caption
गिरीश सहस्रभोजनी ने बताया कि अयोध्या का यह इलाका तेज भूकंप वाले इलाके में आता है. इसीलिए तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए मंदिर निर्माण किया जा रहा है. यही वजह है कि मंदिर का बेस एक ही हिस्से में बड़ी सीमेंटेड चट्टान बनाकर तैयार किया गया है.
Image
Caption
इंजीनियरों का कहना है कि सरयू नदी की वजह से यहां जमीन बहुत धंसती है. इसको ध्यान में रखते हुए ही मंदिर की नींव डाली गई है. मंदिर की नींव इतनी मजबूत रखी गई है कि अगले 1000 सालों तक भी मंदिर टस से मस नहीं होने वाला है.
Image
Caption
हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि विपक्ष के लोग कहते थे 'मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे'. अब तारीख भी तय है, अगले साल 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा.
Image
Caption
अब राम मंदिर में फर्श का काम हो जाने के बाद 10-10 फीट ऊंचे पिलर रखे जा चुके हैं. इनके ऊपर 10 फीट ऊंचे पिलर और रखे जाएंगे. कुल 166 पिलर्स ऐसे होंगे जिनकी ऊंचाई 20 फीट होगी. 20 फीट की ऊंचाई पर छत डाली जाएगी और राम मंदिर का पहला फ्लोर तैयार हो जाएगा.
Short Title
Ayodhya में दिखने लगा भव्य राम मंदिर का स्वरूप, तस्वीरों में देखिए कितना हो गया